*बच्चों के पठन पाठन में नवीन शिक्षण विधियों का प्रयोग करें शिक्षक-बी ई ओ*
लम्भुआ । *शिक्षा में नवीन तकनीकों के समावेश के साथ बच्चों के पठन पाठन को रूचिकर बनाकर शिक्षकों को कक्षा शिक्षण में प्रयोग करना होगा यह बातें मुख्य अतिथि के रूप में स्मार्ट क्लास रूम के उद्घाटन समारोह पर कहीं*।*कम्पोजिट विद्यालय बरेहता मे खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अश्विनी सिंह द्वारा विकास क्षेत्र लम्भुआ के प्रथम स्मार्ट क्लास रुम का उद्घाटन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री राम मिलन यादव की अध्यक्षता मे श्री रामकरन यादव व श्रीमती उर्मिला सिंह पूर्वप्रधानाध्यापक
एवं विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष श्रीमती रामलली यादव की उपस्थिति मे किया। स्मार्ट कक्षा कक्ष के उद्घाटन के साथ ही विद्यालय के सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार भार्गव द्वारा विद्यालय को अपने पैसे से दिये प्रोजेक्टर का भी शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अश्विनी सिंह द्वारा किया गया। श्री सिंह ने बताया कि शिक्षा मे तकनीकी के समावेश एवं बच्चों को नई नई जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से देने पर उनकी समझ गहरी होती है उन्हें विषय वस्तु को अच्छे से समझाया जा सकता है।आज के तकनीकी युग मे प्रोजेक्टर से बच्चों को शिक्षित करना मील का पत्थर साबित होगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय ने विकास क्षेत्र लम्भुआ मे प्रथम स्मार्ट क्लास रूम के विकसित करने पर विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया। श्री लक्ष्मी नारायण मौर्या वरिष्ठ अधिवक्ता ने विकास क्षेत्र के प्रथम स्मार्ट कक्षा कक्ष हेतु सामाजिक योगदान देते हुए एक इन्वर्टर देने की घोषणा की एवं शिक्षा को और बेहतर बनाने मे स्मार्ट क्लास रूम के योगदान पर प्रकाश डाला। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक सँघ लम्भुआ के अध्यक्ष श्री रणबीर सिंह नई विधियों से दी जा रही शिक्षा पर प्रकाश डाला एवं विद्यालय के प्रयास की सराहना की। विद्यालय के विज्ञान शिक्षक प्रदीप भार्गव ने बताया कि सी सी आर टी हैदराबाद में दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने के उपरांत मन में यह ठान लिया कि अपने स्कूल का शैक्षिक कायाकल्प करूंगा और अपने निजी व्यय से आज यह कार्य हुआ। विद्यालय में 130छात्र अध्ययनरत हैं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामहित चौरसिया व सहायक अध्यापक श्यामलाल यादव श्रीमती ममता पटेल वन्दना कुशवाहा , कैलाश सिंह व शिवबहादुर ने सभी अतिथियो का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे ए आर पी अकबाल खां धर्मेन्द्र पाण्डेय अरविन्द यादव द्वारा शिक्षक के इस कार्य की सराहना की गई।इस मौके पर सत्य नारायण दूबे, जितेंद्र त्रिपाठी ,सत्यप्रकाश यादव हरेन्द्र मिश्र ,राममूर्ति यादव आदि लोग उपस्थित रहे।