बीते 20 अगस्त को दिनदहाड़े हुई युवक की गोलीमार कर हत्या मामले में आज पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया है।पुलिस के मुताबिक हत्याकांड की वजह आशनाई है जिसके चलते दिनदहाड़े सरेराह की हत्या को अंजाम दिया गया था।
दरअसल ये पूरा मामला है गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बरुई गांव के करीब का।जहा बीते रविवार को दिनदहाड़े सफदर इमाम नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।हत्या के बाद ही पुलिस महकमे हड़कम्प मचा हुआ था और पुलिस हत्या कांड के आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी।पुलिस कप्तान ने खुलासा करते हुए आज बताया कि आशनाई के चक्कर में युवक को मौत के घाट उतारा गया था।जिसमे पुलिस ने आज तीन नामजद आरोपियों को अवैध तमंचा जिंदा मिस कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही में जुटी हुई है।जबकि हत्याकांड का चौथा आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहा है।पुलिस जल्द से जल्द चौथे आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा पेश कर रही है।