Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

रोटरी क्लब सुल्तानपुर अनूठी पहल। राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर के अंदर वाटर कूलर का हुआ शुभारंभ

*रोटरी क्लब सुल्तानपुर द्वारा मेडिकल कॉलेज परिसर के अंदर वाटर कूलर का हुआ शुभारंभ*

Advertisement

आज दिनांक 18 अप्रैल दिन मंगलवार को मेडिकल कॉलेज परिसर के अंदर रोटरी क्लब के तत्वाधान में वाटर कूलर(शीतल जल संयंत्र) जनता को समर्पित किया गया। उक्त वाटर कूलर का उद्घाटन सी एम ओ डॉक्टर डी के त्रिपाठी ने किया।

इस अवसर पर रोटरी सुल्तानपुर के अध्यक्ष संजय केसरवानी व सचिव रोटेरियन वेद प्रकाश जायसवाल ने बताया कि रोटरी क्लब ने महसूस किया कि मेडिकल कॉलेज परिसर में आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को भीषण गर्मी में शीतल जल की बहुत आवश्यकता थी, इसी समस्या के मद्देनजर रोटरी ने मेडिकल कॉलेज परिसर में वाटर कूलर जिसकी क्षमता
(150+150=300 लीटर)का है, को शीघ्र लगवाने के संकल्प किया और लगवाया, ताकि किसी भी मरीज व उसके तीमारदार को गर्मी में प्यास से बेहाल न होना पड़े।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के उप मंडलाध्यक्ष संदीप कुमार, पूर्व अध्यक्ष नीरव पांडेय, रोटेरियन गौतम सिंह, मोहम्मद इलियास, अजीत अग्रहरि, प्रशांत सरन,निमेन्द्र गोयल, सागर तिवारी, आर के सिंह,बी के झा, अनुराज रत्न, डॉ आशीष सिंह, इंद्रेश पांडेय,अखिल अग्रवाल, डॉ अनुराग, रो राम दत्त के साथ-साथ समाजसेवी करतार केशव, रोटरी ट्रांसगोमती से संतोष सिंह, राजीव त्रिपाठी, जे पी सिंहएवं समाजसेवी बलदेव सिंह आदि मौजूद रहेl

Related posts

मुख्तार अंसारी को जेल में मिलने वाली सहूलियत पर बोले कारागार मंत्री- ये योगी जी की सरकार है।

Chull News

सुल्तानपुर -भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और गांधी” विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन। आजादी अमृत महोत्सव के तहत हुआ आयोजन, KNIPSS के इतिहास विभाग द्वारा किया गया आयोजन। नैक द्वारा A ग्रेड प्रदत्त अग्रणी महाविद्यालय है KNIPSS

Chull News

अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करना फहीम को पड़ा मंहगा,DM के निर्देश पर SDM- CO ने संपत्ति को किया कुर्क

Chull News

Leave a Comment