सुल्तानपुर में आज श्री राम सेना चैरिटेबल ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने आरोप लगाया कि आज कल सनातन धर्म को बदनाम करने के लिये जागरण एवं झांकियों जैसे धार्मिक कार्यक्रमों के नाम पर अश्लीलता फैलाई जा रही है। इसके साथ ही उसके फ़ोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर सनातन धर्म का मजाक उड़ाया जा रहा है। वहीं वैवाहिक कार्यक्रमों में महिला वेटरों को कम कपड़े पहना कर महिलाओं के सम्मान को समाज मे कुत्सित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह के आयोजन करके सनातन संस्कृति एवं सभ्यता को अपमानित किया जा रहा है। लिहाजा इसे रोकने के सख्त कानून बनाया जाय ताकि ऐसे कार्यक्रम करने वाले आयोजकों और कलाकारों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके। इसीलिये संस्था के सदस्य कलेक्ट्रेट पहुंचे और और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी जसजीत कौर को सौंपा। वहीं जिलाधिकारी ने भी संस्था के ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक भेजने के लिये सदस्यों को आश्वस्त किया।