Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
वीडियो समाचार सुल्तानपुर

देखिए क्यों फराजुल रहमान उर्फ गोल्डी ने रची थी फर्जी अपहरण की साजिश। पुलिस ने पकड़ा तो हुआ खुलासा

सुल्तानपुर में अपहरण की साजिश रचना एक युवक को मंहगा पड़ गया। पुलिस ने इस ड्रामेबाज युवक को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।

दरअसल बल्दीराय थानाक्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव का रहने वाला फराजुल रहमान उर्फ गोल्डी कल बनारस जाने के लिये निकला। थोड़ी ही देर बाद उसने अपने भाई के मोबाइल पर एक मैसेज किया , जिसमें लिखा था भाई मुझे बचा लो, मार देंगे ये लोग। इसी मेसेज के बाद फराजुल के परिवार में कोहराम मच गया। आनन फानन उसका भाई नवील अहमद नगर कोतवाली पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। पुलिस ने भी नवील की तहरीर पर अपहरण सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया। पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में मामले की मॉनिटरिंग शुरू की गई। एसओजी, सर्विलांस और नगर कोतवाली पुलिस को खुलासे के लिये लगाया गया। इन टीमों ने अपनी पड़ताल शुरू की और सर्विलांस के जरिये इसकी लोकेशन बनारस के बजाय बाराबंकी की ओर निकली तो पुलिस को कुछ शंका हुई। आनन फानन पुलिस टीम रवाना हुई आज दोपहर में फराजुल को बरामद कर लिया गया। इस मामले में पुलिस ने जो खुलासा किया वो चौकाने वाला था। दरअसल फराजुल उर्फ गोली सराफा का कार्य करता था। रुपयों के लेन देन को लेकर इसने स्वयं ही अपने अपहरण की साजिश रच डाली। और गुमराह करने के लिये पूरा ड्रामा रच डाला। मंशा साफ थी कि जिससे रुपए लिये उसे वापस न करना पड़े, लेकिन पुलिस टीम ने इसके इस ड्रामे का अंत कर इसे बाराबंकी से बरामद कर लिया। और आज देर शाम परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

Related posts

रेलवे स्टेशन पर हंगामे का वीडियो वायरल,जहरखुरानी कर 2.98 लूट कर आरोप,GRP के अनुसार लूट का नही कोई प्रूफ,

Chull News

चोरी हुई बाइक का फोटो सहित दो बार हो चुका चालान, फिर भी नही पकड़े गए बाइक चोर, कब खुलेगा राज

Chull News

देखिये,सुल्तानपुर में शिक्षक दिवस के मौके पर छात्रों ने शिक्षकों के साथ ऐसा क्या किया है काम,जिसे सुन कर सब है हैरान।

Chull News

Leave a Comment