Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
वीडियो समाचार सुल्तानपुर

उत्तर प्रदेशीय प्रजापति जागृति समिति द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, समाज में उच्चासीन पदों पर आसीन लोग कार्यक्रम में हुये शामिल।

रिपोर्ट-अंकुश यादव

परिस्थितियां चाहे जो भी हो लेकिन कड़ी मेहनत और सच्ची लगन आपको अपनी मंजिल तक पहुंचा सकती हैं। इस तरह की प्रेरणा व मार्गदर्शन देने के लिए उत्तर प्रदेशीय प्रजापति जागृति समिति सुलतानपुर ने आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया एवं उन्हें आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शित किया। कार्यक्रम में देश के कोने-कोने में तैनात नव चयनित अधिकारियों, कर्मचारियों व सेवानिवृत्त अधिकारियों ने भी हिस्सा लेकर मेधावी छात्र-छात्राओं व मौजूद प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ाया और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
दरअसल में रविवार को शहर के गभड़िया इलाका स्थित एक निजी मैरिज लान में उत्तर प्रदेशीय प्रजापति जागृति समिति सुलतानपुर के बैनर तले प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नव चयनित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मेधावी छात्र-छात्राओं व अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उपायुक्त परिवहन विभाग चुन्नीलाल प्रजापति ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किये अपर जिला जज अमित कुमार प्रजापति ने समाज के नवचयनित अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनसे प्रेरणा लेकर मेधावी छात्र-छात्राओं को भी उनके स्वर्णिम भविष्य के निर्माण के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी और मार्गदर्शन किया, उन्होंने कहा आगे बढ़ने के लिए विषम परिस्थितियों से बिल्कुल विचलित नही होना चाहिए बल्कि अपना इरादा पक्का होना चाहिए,इरादा पक्का होगा तो कड़ी मेहनत व सच्ची लगन से अपनी मंजिल को जरूर हासिल किया जा सकता है उन्होंने कहा जो लोग भी आज किसी मुकाम तक पहुँचे है उसमे अधिकतर लोगो की परिस्थितियां अनुकूल नही थी लेकिन कड़े संघर्ष की वजह से ही वह आज महत्वपूर्ण पद पर बनकर लोगो के लिए प्रेरणा के स्रोत बने है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कमलापति प्रजापति ने भी सभी को शुभकामनाएं दी और उन्हें आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया। कड़ी मेहनत व लगन से अच्छे अंक पाये मेधावी छात्र छात्राओं व अन्य प्रतिभाओं को शील्ड, सम्मान पत्र वितरित कर उनके मनोबल को बढ़ाया। कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से प्रेरणा स्रोत बनकर शामिल कई बड़ी हस्तियां मौजूद रही। उत्तर प्रदेशीय प्रजापति जागृति सुलतानपुर के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रजापति पवन भार्गव ने कहा कि उनके संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित प्रतिभाशाली लोगों को हर संभव मदद देकर व उन्हें प्रेरणा व मार्गदर्शन देकर आगे बढाने में सहयोग करना है,उन्होंने कहा विषम परिस्थितियों होने के बावजूद उनसे लड़कर मेहनत और लगन से अपने मंजिल को पा चुके लोगो से सीख लेकर निष्ठा पूर्वक अपने कार्य को कर हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए सभी को निरन्तर प्रयासरत रहना चाहिए। श्री भार्गव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम को हमारा संगठन कई वर्षों से आयोजित करता चला आ रहा है जिससे कि तमाम विषम परिस्थितियों का सामना करने से हिम्मत हार रहे मेधावी छात्र-छात्राओं को आगे बढे लोगो से प्रेरणा व मार्गदर्शन मिल सके और वह भी अपने भविष्य को स्वर्णिम बनाने के लिए हर कठिनाइयों का सामना कर आगे बढ़ सके। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन बी. प्रसाद, मुख्य कोषाधिकारी अशोक प्रजापति, डीआईओएस राजकुमार, मुख्य विकास अधिकारी राजेश प्रजापति, क्षेत्राधिकारी सौरभ प्रजापति, चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ एनसी प्रजापति, तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति, डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर दिनेश प्रजापति ,नायब तहसीलदार कल्पना प्रजापति, आबकारी निरीक्षक राबिन आर्य, न्यायिक कर्मी रत्नेश भार्गव, संरक्षक शालिगग्राम प्रजापति, प्रदीप भार्गव,उपाध्यक्ष सुनील प्रजापति, कोषाध्यक्ष संतोष प्रजापति,मीडिया प्रभारी अर्जुन प्रजापति,रामप्यारे प्रजापति सुनील प्रजापति समेत सैकड़ों प्रतिभाएं व हस्तियां मौजूद रहीं।

Advertisement

Related posts

तो क्या इंडिया गठबंधन प्रत्याशी भीम निषाद ने उड़ा दी 8 बार की सांसद मेनका गांधी की नींद ? क्योंकि मेनका पिछले 7 दिनों से कर रही ताबड़तोड़ दौरा

Chull News

रोटरी क्लब सुल्तानपुर ने आयोजित की डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन मेमोरियल वाद विवाद प्रतियोगिता 2022 किया आदर्श शिक्षकों का सम्मान

Chull News

देखिये निकाय चुनाव पर हाईकोर्ट के फैसले और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर क्या बोल गए ओम प्रकाश राजभर

Chull News

Leave a Comment