Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

युवक का प्राइवेट पार्ट काटने व हत्या के प्रयास में महिला समेत तीन को 10-10 वर्ष की कैद,कोर्ट ने ठोंका अर्थदण्ड

*युवक का प्राइवेट पार्ट काटने व हत्या के प्रयास में महिला समेत तीन को 10-10 वर्ष की कैद,कोर्ट ने ठोंका अर्थदण्ड*

Advertisement

*अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय अभय श्रीवास्तव की अदालत ने दोषियों पर लगाया 60 हजार का अर्थदण्ड*

*करीब साढ़े सात साल पहले प्रेम-प्रसंग के विवाद में लड़की के करीबियों ने प्रेमी युवक का प्राइवेट पार्ट काटने व पीट-पीटकर अधमरा करने की वारदात को दिया था अंजाम*

*मोतिगरपुर थाना क्षेत्र की है घटना,आरोपी पक्ष ने भी दर्ज कराया था दुष्कर्म का मुकदमा,अभियोगी पक्ष पर पाक्सो की स्पेशल कोर्ट में चल रहा केस*

*रिपोर्ट-अंकुश यादव*
—————————————-
सुलतानपुर। युवक का प्राइवेट पार्ट काटने व पीट-पीटकर हत्या का प्रयास करने के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय अभय श्रीवास्तव की अदालत ने महिला समेत तीन आरोपियों को दोषी करार दिया है। जिन्हें अदालत ने 10-10 वर्ष के कारावास एवं 60 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है।
मामला मोतिगरपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां के रहने वाले आरोपी तेज बहादुर सिंह उर्फ तेजा,अनिल सिंह व सह आरोपी महिला किस्मतुल निशा के खिलाफ 27 मार्च 2015 की घटना बताते हुए इसी थाना क्षेत्र के रहने वाले अभियोगी गया प्रसाद पांडेय ने गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। आरोप के मुताबिक घटना के दिन उसका बेटा रत्नेश पांडेय गांव में काली मां के स्थान पर रामायण का पाठ पढ़ने गया था,जहां से वह रात में घर वापस नहीं लौटा तो सब लोग उसे खोजने लगे। सुबह गांव की नहर के किनारे खून से लथपथ छटपटाता हुआ वह जमीन पर पड़ा मिला। आरोप के मुताबिक घायल युवक ने बताया कि आरोपियों ने उसे जान से मार डालने के इरादे से प्राइवेट पार्ट काट दिया और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इस घटना के संबंध में तीनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ और आरोप-पत्र भी दाखिल हुआ। मामले का विचारण अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय की अदालत में पूर्ण हुआ। इसके पहले कई अदालतों से पत्रावली स्थानांतरित होती रही। इस मामले में अभियोजन पक्ष एवं बचाव पक्ष को सुनने के पश्चात सत्र न्यायाधीश अभय श्रीवास्तव ने तीनों आरोपियों को प्राइवेट पार्ट काटने एवं हत्या के प्रयास के आरोप में दोषी करार दिया है। अदालत ने दोषियों को दस-दस वर्ष के कारावास एवं 60 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। मिली जानकारी के मुताबिक अगले पक्ष ने भी इस मामले के अभियोगी गया प्रसाद पांडेय व उसके पुत्र रत्नेश पांडेय के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में केस दर्ज कराया है, जिसके संबंध में स्पेशल जज पाक्सो एक्ट की अदालत पर विचारण चल रहा है। इन दोनों घटनाओं के पीछे प्रेम- प्रसंग की वजह बताई जा रही है।

Related posts

इस युवा प्रत्याशी का जोश देख रह जाएंगे आप दंग, देखिये किन मुद्दों को लेकर हैं चुनाव मैदान में

Chull News

देखिये शराब प्रेमियों के लिए आबकारी विभाग ने दी है सौगात,कैसे अपने घर मे रख सकते है अब भारी मात्रा में शराब,बस आबकारी विभाग के इन नियम और शर्तों को करे पूरा।

Chull News

इन्काउन्टर के डर से 50 हज़ार का इनमिया पहुंचा SP ऑफिस, किया सरेंडर

Chull News

Leave a Comment