योगी सरकार के सख्त निर्देश के बाद माफियाओं और गुंडों की हालत खराब हो चुकी है। हाल ये है कि अपराध से अर्जित संपात्ति पर लगातार प्रशासन का बुल्डोजर चल रहा है। इसी कड़ी में आज सुल्तानपुर में जेल में बंद टॉप टेन अपराधी राकेश यादव उर्फ दरोगा यादव की करोड़ की संपात्ति कुर्क कर बड़ा संदेश दिया गया।