दरअलस ये मामला है सुल्तानपुर जिले के कादीपुर के पड़ेला स्थित रामचरित्र मिश्रा महाविद्यालय का। इसी कालेज के फार्मेसी संकाय के प्रथम सत्र में डीफार्मा के लिये 66 बच्चों का प्रवेश लिया गया। प्रत्येक बच्चों से 45 हज़ार के बजाय 80 हजार रुपये फीस भी जमा करवाई गई, लेकिन 2 जुलाई से होने वाली परीक्षा के लिये न ही प्रवेश पत्र दिया गया और न परीक्षा करवाई गई। नाराज छात्र छात्राओं ने बीते 2 जुलाई को सम्पूर्ण समाधान में शिकायत भी की थी। अधिकारियों के बुलावे पर कालेज प्रबंधक एवं भाजपा नेता श्रवण कुमार मिश्रा कादीपुर तहसील पहुंचे । बाकायदा एसडीएम के बगल कुर्सी पर बैठ कर आश्वासन दिया कि मामला हाई कोर्ट में पेंडिंग है। 4 जुलाई को सुनवाई है, जो छात्र छात्रा परीक्षा देना चाहे वो 5 जुलाई से परीक्षा दे सकते हैं और जो नही चाहते वो अपना पैसा वापस ले सकते हैं। लेकिन जब आज छात्र छात्राएं परीक्षा देने कालेज पहुंचे तो वहां इन्हें धमकियां दी जाने लगी। लिहाजा नाराज छात्र छात्रा जिलाधिकारी से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंच गए। इसी दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को जब इस बात की जानकारी लगी तो इन छात्रों के समर्थन में उतर आए और कलेक्ट्रेट गेट बंद कर दिया और वहीं बैठ कर प्रदर्शन करने लगे। कलेक्ट्रेट गेट बंद होने की जानकारी लगते ही हड़कम्प मच गया। आनन फानन एसडीएम सदर और नगर कोतवाली पुलिस कलेक्ट्रेट गेट पहुंचे और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। छात्रों ने दो दिन का समय दिया है और उचित कार्यवाही न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।