सुलतानपुर में बीते 28 जून को माँ बेटी की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। घटना के आरोपी हत्यारे को पुलिस से आज देर शाम एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मुठभेड़ में जहां एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गया वहीं जवाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लगी है। फिलहाल दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं ग्घटना की जानकारी लगते ही एसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।
दरअसल बीते 28 जून को लंभुआ कोतवाली के स्टेशन गली के रहने रामसुख मौर्य की पत्नी शकुंतला और बेटी विजय लक्ष्मी की निर्मम हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे। इसी मामले में पुलिस सरगर्मी से हत्यारों की तलाश कर रही थी। अपने तंत्र के जरिये आज पुलिस ने शाबाज, इरफान और उसके सगे भाई सादान जुर्फ़ नादान को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के अनुसार शादाब इसी लंभुआ का रहने वाला है जबकि इरफान और सादान अम्बेडकर नगर के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार इरफान इस परिवार से व्यतिगत रंजिश रखता था, लिहाजा इरफान ने करीब 15 दिनों पहले ही इस घटना को अंजाम देने की सोच रखी थी। बीते 28 जून को इन तीनो ने मिलकर पहले विजय लक्ष्मी की हत्या की, वहीं जब मौके पर पहुंची तो उसे भी मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने आज शाम को ही इन तीनो को गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही आलाकत्ल की बरामदगी के लिये इरफान को ले गई। जहां इरफान ने पहले से असलहा छुपा रखा था। असलहा लेते ही इरफान ने पुलिस पर हमला बोल दिया जिसमें शैलेन्द्र प्रताप सिंह नाम का सिपाही घायल हो गया। वहीं कवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी फायरिंग जो इरफान के पैर में लगी। फिलहाल मुठभेड़ के बाद इन दोनों को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है।