सुलतानपुर में आज राष्ट्रीय हिन्दू संघ ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में मजिस्ट्रेट को सौंपा।दरअसल इस संगठन के लोग राजस्थान के उदयपुर में दो दिनों पूर्व हुई युवक की निर्मम हत्या से नाराज थे और आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे थे। इतना ही नही संगठन के सदस्यों ने राजस्थान सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाते हुये उसे भी कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि राजस्थान सरकार ने संविधान के प्रति उपेक्षा, वर्ग विशेष के दुष्कृत्यों को प्रोत्साहन, व धर्म विशेष के प्रति घोर उपेक्षा का भाव प्रतीत हो रहा है, लिहाजा राष्ट्रीय हिन्दू संघ के पदाधिकारियों ने हत्यारों की फांसी की मांग करते हुये राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।