सुल्तानपुर में बीते दिनों अन्नपूर्णा भोजनायल के मालिक से गोली मारकर लूट करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। देर रात क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम की इन्ही बदमाशो से मुठभेड़ हो गई।इस मुठभेड़ में गोली लगने से जहां 3 बदमाश घायल और पुलिस के एक सिपाही घायल घायल हो गए। फिलहाल घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बदमाशों के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा,कारतूस, मोबाइल और बाइक भी बरामद कर ली है।