आज जिला प्रशासन के उच्चधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत में अफरा तफरी का माहौल बना रहा।ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक शौचालय के निरीक्षण दौरान कमियों को सुधारने का निर्देश भी दिया गया।
दरअसल आज मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स के नेतृत्व में डीपीआरओ आर के भारती के जिले के कुड़वार ब्लाक के अंतर्गत बने लगभग 21 सामुदायिक शौचालयों का औचक निरीक्षण किया।इस निरीक्षण के दौरान सामुदायिक शौचालयों की साफ सफाई के मुद्दे पर विशेष ध्यान दिया गया।जिन सामुदायिक शौचालयों पर कमिया पाई तो उनके जिम्मेदारों चेतवानी देते हुए फटकार लगाकर भविष्य गलती होने पर विभागीय कार्यवाही की बात कही गयी।वही मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी ब्लाकों में बने सामुदायिक शौचालयों के निरीक्षण की बात कही और लापरवाही मिलने पर कार्यवाही की बात कह रहे है।तो आगे मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पंचायत सहायक अपने पंचायत सचिवालय का निर्माण कर आमजनमानस की समस्याओं को दूर करने का काम करेंगे।पंचायत सहायक अपने पंचायत सचिवालय में रोजाना बैठ लोगो की समस्या का निस्तारण करे।