सुलतानपुर- मतगड़ना को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर। पांचों विधानसभा की एक साथ अलग अलग हॉल में करवाई जायेगी काउंटिंग। सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस के साथ साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी रहेगी तैनात। जीतने हारने वाले प्रत्याशियों को घर तक पहुंचाएगी पुलिस। किसी भी तरह का विजय जुलूस पूरी तरह प्रतिबंधित। नगर के अमहट स्थित नवीन मंडी स्थल पर होगी मतगड़ना।
Advertisement