विनय विक्रम सिंह को मिला कांग्रेस का हाथ, लंभुआ से होंगे प्रत्याशी
सुल्तानपुर – सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उत्तर प्रदेश में प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए अपनी सूची जारी कर लंभुआ विधानसभा से विनय विक्रम सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया । टिकट की घोषणा के बाद क्षेत्र में निकले विनय विक्रम सिंह का लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया । कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की चुनाव से संगठन बनाने के फार्मूले से पी पी कमईचा के राम नगर गुलालपुर निवासी विनय विक्रम सिंह राजनीतिक क्षेत्र में उभरे थे । बारह साल पहले युवक कांग्रेस के सांगठनिक चुनाव में विनय विक्रम सिंह पहली बार लंभुआ विधानसभा के युवक कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए थे । युवक कांग्रेस के दूसरे संगठन के चुनाव में जिला उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए थे । 2012 के विधानसभा चुनाव व 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस संगठन में काम करते हुए तत्कालीन प्रत्याशियों को जिताने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । पूर्व जिला अध्यक्ष केके मिश्रा की कमेटी में उन्हें प्रतापपुर कमाईचा ब्लॉक का अध्यक्ष बनाया गया था । श्री सिंह 2019 के चुनाव के पूर्व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य के रूप में मनोनीत किए गए थे । पूर्व सांसद संजय सिंह के करीबी माने जाने वाले विनय विक्रम सिंह को बीते वर्ष सूचना अधिकार प्रकोष्ठ की प्रदेश कमेटी में स्थान दिया गया था । जिला कांग्रेस कमेटी में नेताओं ने उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया ।