खबर सुल्तानपुर से है , जहाँ बीती शाम एक फूड मॉल के सामने खड़ी गाड़ी से शीशा तोड़कर लाखों रुपये लेकर चम्पत हो गए ,बहरहाल चोरो की यह हरकत सी सी टी वी कैमरे में कैद हो गई है ।
दरसअल यह मामला बस स्टेशन समीप अवन्तिका फूड मॉल का है , जहाँ बीती शाम धनपतगंज निवासी राजेन्द्र प्रताप सिंह अपनी माँ अर्चना सिंह के साथ घर मे पड़ी शादी के लिये समान खरीदने सुल्तानपुर आये थे , बताया जाता है राजेन्द्र प्रताप सिंह की माँ के पास एक लाख चालीस हजार रुपये थे , जिसमे से अर्चना सिंह ने लगभग पैतालीस हजार रुपये की खरीददारी कर नाश्ते करने के लिये अवन्तिका फूड मॉल के सामने कार खड़ी कर मॉल में चले गए , इसी बीच कार में रक्खे बैग के अंदर नब्बे हजार रुपये मोबाइल, आधार कार्ड पैन कार्ड चोर ने वाहन का शीशा तोड़कर बैग लेकर फरार हो गया , बहरहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने सी सी टी वी कैमरे में कैद चोर की हरकत सहित तमाम विन्दुओं के जांच में जुटी हुई है।