सुल्तानपुर में जिले की इकलौती सहकारी चीनीमिल के।बजाय 7 गांव का गन्ना हैदरगढ़ चीनीमिल भेजा जा रहा है। इसी से नाराज भारतीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ता पिछले 21 दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। सांसद विधायक समेत तमाम आलाधिकारियों के बाद जब इनकी सुनवाई न हुई तो आज ये किसान जिला गन्ना अधिकारी का प्रतीकात्मक शव लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए और सांसद विधायक समेत सभी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान नाराज किसानों ने कलेक्ट्रेट गेट का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया कि जिला गन्ना अधिकारी के अनुसार यहां पर्याप्त मात्रा में गन्ना है जिसके कारण इन इन सात गांव के किसानों का गन्ना हैदरगढ़ चीनीमिल से सम्बद्ध किया गया। जबकि सच्चाई ये है कि जिले के सहकारी चीनीमिल गन्ना के अभाव में कल रात से ही बंद है। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर इन किसानों का गन्ना यहां की सहकारी चीनीमिल से सम्बद्ध नही किया जाएगा तो गन्ना अधिकारी के प्रतीकत्मक शव को गांव में घुमा घुमा कर इनकी करतूतों को लोगों के समक्ष रखा जाएगा।
वहीं किसानो द्वारा कलेक्ट्रेट गेट का घेराव का प्रदर्शन की जानकारी जब जिला प्रशासन को लगी तो हड़कम्प मच गया। आनन फानन मौके पर पहुंचे एस डी एम सदर ने किसी तरह किसानों को समझा बुझा कर शांत कराया, जिसके बाद किसान वापस हो गए।