Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

KNIPSS में साम्प्रदायिक सद्भाव अभियान का हुआ आयोजन। संस्थान से रैली निकालकर लोगों को किया गया जागरूक, NSS के स्वयं सेवक/ सेविकाओं द्वारा किया गया आयोजन। आयोजन के में NSS के सभी कार्यक्रम अधिकारियों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका।

सुल्तानपुर

*KNIPSS में साम्प्रदायिक सद्भाव अभियान का हुआ आयोजन*

Advertisement

*संस्थान से रैली निकालकर लोगों को किया गया जागरूक*

*NSS के स्वयं सेवक/ सेविकाओं द्वारा किया गया आयोजन*

*आयोजन के में NSS के सभी कार्यक्रम अधिकारियों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका*


सुल्तानपुर में आज कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान द्वारा संस्थान मुख्य परिसर में
“साम्प्रदायिक सद्भाव अभियान ” का आयोजन किया गया । दरअसल 1992 से गृह मंत्रालय द्वारा सम्पूर्ण राष्ट्र में प्रत्येक वर्ष 16 से 25 नवम्बर तक राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान, राष्ट्रीय शांति व साम्प्रदायिक सद्भाव का निरन्तर पोषण व इस निमित्त सामाजिक जागरूकता के संचार के लिये विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं व एजेन्सियों के माध्यम से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी को बौद्धिक केन्द्र में रखते हुए KNIPSS में राजनीति विज्ञान की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ॰ रन्जना सिंह के आतिथ्य में एन एस एस के सभी स्वयं सेवक / सेविकाओं नें साम्प्रदायिक सद्भाव अभियान का सकुशल आयोजन सम्पन्न किया । डॉ॰ रन्जना सिंह जी नें इस जागरूकता अभियान के मूल उद्देश्य को इंगित करते हुए व्यक्तित्व , समाज व राष्ट्र निर्माण के निरन्तर पोषण हेतु राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव को सर्वोपरि बताया व साम्प्रदायिक , जातीय, नक्सलीय , आतंकवादी व अन्य उन्मादी हिंसा को समाजोत्थान व राष्ट्र के शाश्वत विकास हेतु सबसे बड़ी बाधा बताया व इस तरह की हिंसा में दुष्प्रभावित व्यक्तियों व परिवारों को सदैव सामाजिक सद्भाव मिलता रहे, हेतु बौद्धिक जगत को निरन्तर सहयोगी की भूमिका में तैयार रहने की सलाह दी। अपने बौद्धिक उद्बोधन के उपरान्त डॉ॰ रन्जना सिंह जी ने साम्प्रदायिक सद्भाव की सामाजिक जागरूकता हेतु एन एस एस- की जागरूकता रैली को संस्थान परिसर (प्राचार्य, कार्यालय) से रवाना किया ।

सभी स्वयं सेवक सेविकाओं नें ” भारतवासी का नारा है, सद्भाव विकास की धारा है ” का उद्घोष करते हुए जागरूकता रैली का सकुशल आयोजन सम्पन्न किया । इस कार्यक्रम के आयोजन में एन एस एस – इकाई के सभी कार्यक्रम अधिकारी डॉ॰ आर पी मिश्र, डॉ॰ देवेन्द्र कुमार सिंह, डॉ॰ ए पी सिंह, डॉ॰ पी मौर्य व डॉ॰ एस एन त्रिपाठी आदि का नेतृत्व व मार्गदर्शन अति महत्वपूर्ण रहा। कार्यक्रम के सकुशल आयोजन हेतु के एन आई पी एस एस के प्राचार्य डॉ॰ आलोक कुमार सिंह, निवर्तमान प्राचार्य डॉ॰ राधेश्याम सिंह, उप प्राचार्य डॉ॰ सुशील कुमार सिंह व शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ॰ प्रवीण कुमार सिंह आदि नें उपस्थित सभी स्वयं सेवकों व कार्यक्रमाधिकारियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की।

Related posts

नेपाल से तेलंगाना जा रही टूरिस्ट बस को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर,बस सवार 2 युवकों की मौत,कई घायल

Chull News

देखिये,मृतक डॉक्टर घनश्याम तिवारी के घर पहुँचा समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन, परिवार की आर्थिक सहायता के साथ साथ हर संभव मदद का सपाइयों ने किया वादा।देखे पूरी रिपोर्ट

Chull News

देखिये,पुरानी रंजिश में किसने, किसको मारी गोली, कौन हुआ घायल, कौन हुआ रेफर

Chull News

Leave a Comment