Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

नवविवाहिता को पति ने दिया तलाक, पुलिस कप्तान से लगाई न्याय की गुहार

– सुलतानपुर में नवविवाहिता के साथ तीन तलाक देने का का सनसनीखेज मामला सामने आया है।इतना ही नही तलाक देने के बाद पत्नी और उसके परिवार को लगातार पति द्वारा प्रताड़ित भी किया जा रहा है। फिलहाल पीड़ित पत्नी ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गोहार लगाई है।वहीं पुलिस मामले की जांच कर कार्यवाई की बात कह रही है।

दरअसल गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के तियरी गांव की रहने वाली एक युवती को उसकी बुआ ने अपने बेटे मुगीस अहमद से निकाह का प्रस्ताव भेजा था। लेकिन मुगीस की हरकतों को देखते हुये युवती के परिवार वालों इनकार कर दिया। लेकिन परिवार और रिश्तेदारों का दबाव ज्यादा बढ़ा तो बीते 4 जुलाई को युवती और मुगीस का निकाह हो गया। लेकिन निकाह के बाद ही युवती को पता चल गया कि पति और ससुराल वालों ने उसे मानसिक प्रताड़ना शुरू कर। इतना ही नही उसे ये भी पता चल गया कि मुगीस का किसी अन्य युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसी बीच बीते 23 सितम्बर को परिवार के सामने ही मुगीस ने युवती को तीन बार तलाक बोल कर उसे घर से निकाल दिया। पीड़ित युवती अपने मायके चली आई, लेकिन फिर भी पुलिस से शिकायत नही की गई। बीते 14 नवम्बर को पति मुगीस अपने परिवार वालों के साथ युवती के घर पहुंचा और अपने छोटे भाई से निकाह करने का दबाव बनाने लगा। युवती और उसके परिवार वालों ने मना किया तो पति मुगीस न पहले तो व्हाट्सप्प पर धमकियां दी और उसके बाद इन सभी ने मिलकर पीड़ित युवती और इसके घर वालों की जमकर पिटाई कर दी। व्हाट्सएप्प पर तीन तलाक, दूसरी लड़की से प्रेम प्रसंग और धमकी देने का भी सबूत मौजूद है। पीड़ित परिवार न्याय की आस में गोसाईंगंज थाने पहुंचे लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। लिहाजा युवती सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और रो रो कर अपनी दास्तान सुनाई।

फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने उसे न्याय संगत कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया है। उनकी माने तो मामले की जांच की जा रही है और उसके बाद दोषी पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

अपनी गलती मानने के बजाय ट्रैफिक पुलिस से भिड़ गए भाजपा नेता, सस्पेंड करवाने और देख लेने की दी धमकी

Chull News

बाइक सवार 3 बदमाशो ने युवक को लूटने का किया प्रयास।असफल होने कर दी ये वारदात

Chull News

KNIPSS में विधि संकाय एवं संविधान दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन। मुख्य अतिथि के रूप में अपर चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अपर शशी कुमार रहे मौजूद। प्राचार्य आलोक कुमार सिंह ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता।

Chull News

Leave a Comment