Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

KNIMT संस्थान में 29वीं रास्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का हुआ आयोजन।प्राचार्य आलोक कुमार सिंह ने किया शुभारम्भ।संस्थान के 10 से 17 वर्ष के बाल वैज्ञानिकों ने ‘सतत जीवन हेतु विज्ञान ‘ विषय पर परियोजनाओं को किया प्रस्तुत।

सुल्तानपुर

*KNIMT संस्थान में 29वीं रास्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का हुआ आयोजन।*

Advertisement

*प्राचार्य आलोक कुमार सिंह ने किया शुभारम्भ।*

*संस्थान के 10 से 17 वर्ष के बाल वैज्ञानिकों ने ‘सतत जीवन हेतु विज्ञान ‘ विषय पर परियोजनाओं को किया प्रस्तुत*

सुल्तानपुर के KNIPSS के अम्बेडकर हाल में आज 29 वीं राष्ट्रीय बाल विग्यान कांग्रेस , सुल्तानपुर के तत्वावधान में जिला स्तरीय परियोजना प्रस्तुतीकरण का कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ के एन आई के प्राचार्य महोदय डॉ॰ आलोक कुमार सिंह जी द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से 10 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बाल वैज्ञानिकों ने मुख्य विषय ” सतत् जीवन हेतु विग्यान ” से सम्बंधित स्थानीय समस्याओं पर आधारित स्वयं द्वारा किए गए सर्वेक्षण के आधारगत निर्मित परियोजनाओं को प्रस्तुत किया । इस कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक डॉ॰ ए पी सिंह किया गया । परियोजनाओं के मूल्यांकन में संस्थान के प्राध्यापक यथा- डॉ॰ आर पी मिश्र, डॉ॰ अर्चना यादव , डॉ॰, आकाश श्रीवास्तव व डॉ॰ जयराज पाण्डेय की भूमिका अति महत्वपूर्ण रही ।
इस परियोजना प्रस्तुतीकरण में संस्थान के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ॰ जय शंकर शुक्ल, डॉ॰ बिहारी सिंह, डॉ॰ आर के पाण्डेय, डॉ॰ ओबैद अख्तर व डॉ॰ सुनील प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु संस्थान के प्राचार्य सहित उप प्राचार्य डॉ॰ सुशील कुमार सिंह, निवर्तमान प्राचार्य डॉ॰ राधेश्याम सिंह व विग्यान संकाय प्रभारी डॉ॰ आर पी सिंह आदि नें सभी को शुभकामनाएँ प्रेषित की।

Related posts

मशीनरी की दुकान गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक, सुल्तानपुर अंबेडकर नगर की दमकल पहुंची तब आग पर पाया गया काबू

Chull News

मंगीता’ मौत कांड में जिला जज ने पलटा सीजेएम कोर्ट का फैसला,एफआईआर दर्ज कर विवेचना कराने के सम्बंध में उचित आदेश पारित करने का दिया निर्देश। सीजेएम कोर्ट ने पुलिस के जरिये भेजी गई विस्तृत रिपोर्ट व उसमे दर्शाए गये मनमाने तथ्यों को आधार मानकर मुकदमा दर्ज कर जांच कराने सम्बन्धी पड़ी अर्जी को कर दिया था खारिज,भाई ने दी थी चुनौघटना के करीब ढाई माह बाद शव खोदकर डीएम रवीश गुप्ता के आदेश पर हुआ था री-पोस्टमार्टम,मृतका के भाई ने पहली पीएम रिपोर्ट को किया था चैलेंज।

Chull News

विधायक के गुर्गों और गनर का तांडव। विधायक के सामने ही जमकर पीटा।

Chull News

Leave a Comment