Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

KNIPSS में NSS द्वारा अमृत महोत्सव पर स्वच्छ भारत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सुल्तानपुर

*KNIPSS में NSS द्वारा अमृत महोत्सव पर स्वच्छ भारत कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

Advertisement

*कार्यक्रम के तहत सेवको ने सिंगल यूज प्लस्टिक को एकत्रित कर किया निस्तारित*

*जनजागरूकता रैली निकालकर लोगों को पॉलीथिन मुक्त के लिये किया गया जागरूक*

*प्राचार्य समेत शिक्षकों ने सेवकों को दी शुभकामनाएं*

सुल्तानपुर में के एन आई पी एस एस के मुख्य परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक, सेविकाओं द्वारा अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वच्छ भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दरअसल दिनांक 01.10.2021 से 31.10.2021 तक , युवा कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा प्रत्येक जनपद से न्यूनतम 1000 किग्रा० सिंगल यूज प्लास्टिक कलेक्शन व निस्तारण का लक्ष्य सुनिश्चित किया गया था।

इसी थीम को लक्षित करते हुए संस्थान के पांचो इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में सभी स्वयं सेवक सेविकाओं नें संस्थान परिसर के प्राचार्य कार्यालय, अनुशस्ता कार्यालय, विज्ञान संकाय व कला संकाय मार्ग, क्रीड़ा स्थल व संस्थान प्रवेश मार्ग आदि से सिंगल यूज प्लास्टिक का कलेक्शन करके ठोस अपशिष्ट निस्तारण स्थल पर निस्तारित किया । साथ ही साथ इस कार्यक्रम का सर्व-समाजोन्मुखी जागरूकता प्रसरण हो, हेतु संस्थान के एन एस एस इकाइयों के स्वयं सेवक / सेविकाओं द्वारा के एन आई टी, सुल्तानपुर के सुरक्षा कर्मियों के संरक्षण में पालीथीन मुक्ति अभियान के बैनर तले जागरूकता रैली का सफल आयोजन भी किया गया।

पालीथीन मुक्त भारत अभियान के इस कार्यक्रम में डॉ॰ देवेन्द्र कुमार सिंह, डॉ॰ रवि प्रकाश मिश्र, डॉ॰ सच्चिदानंद त्रिपाठी , डॉ॰ ए० पी० सिंह व डॉ॰ पुष्पा मौर्य आदि का नेतृत्व सराहनीय रहा । आज के इस सफलतम आयोजन हेतु संस्थान के प्राचार्य डॉ॰ राधेश्याम सिंह, उप प्राचार्य डॉ॰ सुशील कुमार सिंह, कला संकाय प्रभारी डॉ॰ वी० पी० सिंह, विग्यान संकाय प्रभारी डॉ॰ आर० पी० सिंह व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ॰ रंजना सिंह व डॉ॰ प्रवीण कुमार सिंह आदि नें कार्यक्रम में संलग्न एन एस एस के सभी कार्यक्रम अधिकारियों व स्वयं सेवक/ सेविकाओं को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की।

Related posts

बंधन बैंक कर्मचारी से लूट का मामला,दोनो शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,देखें क्या हुआ बरामद

Chull News

लॉकडाउन में पुलिस हुई सख्त, कई गाड़ियों का चालान, तो दर्जन भर लोगों पर केस दर्ज

Chull News

फिर हुआ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, बीएमडब्ल्यू कार और कन्टेनर की भीषण टक्कर,4 की मौके पर दर्दनाक मौत।

Chull News

Leave a Comment