सुल्तानपुर पहुंची सांसद मेनका गांधी ने बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारणी से हटाए जाने पर आखिरकार चुप्पी तोड़ ही दी। इसौली विधानसभा के गांव गांव में चौपाल लगाने के बाद मीडिया से रूबरू हुई मेनका ने बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारणी से हटाये जाने के सवाल पर कहा किये कोई बड़ी चीज नही है और इससे मुझे कोई फर्क नही पड़ा। उन्होंने कहा कि हरवर्ष कार्यकारणी बदली जाती है। कार्यकारणी बदलना पार्टी का हक है। मेनका गांधी ने कहा कि मैं 25 साल से राष्ट्रीय कार्यकारणी में हूँ, अगर उसे बदल दिया गया तो कौन सी बड़ी बात है। उन्होंने साफ कहा कि नए लोगों को मौका मिलना चाहिए, इसमें चिंता करने की कोई बात नही है।
Advertisement