Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

अवैध सम्बन्धो के शक में नौ वर्ष पूर्व हुई हत्या में दो को उम्र कैद। अपर सत्र न्यायाधीश पंचम की अदालत ने सुनाया फैसला, लगाया एक लाख का अर्थदण्ड

*अवैध सम्बन्धो के शक में नौ वर्ष पूर्व हुई हत्या में दो को उम्र कैद*

Advertisement

*अपर सत्र न्यायाधीश पंचम की अदालत ने सुनाया फैसला, लगाया एक लाख का अर्थदण्ड*

*रिपोर्ट-अंकुश यादव*
—————————————-
सुलतानपुर। हत्या के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश पंचम की अदालत में दो आरोपियोें को दोषी करार दिया है। जिन्हें सत्र न्यायाधीश अभय श्रीवास्तव ने आजीवन कारावास एवं 50-50 हजार रूपए अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।
मामला हलियापुर थाना क्षेत्र के गौरा परानी गांव से जुड़ा है। जहाँ के रहने वाले आरोपी रामू कोरी उसके साथी शोभे उर्फ शोभाराम, पूनम एवं श्यामलली के खिलाफ अभियोगी रामनरायन कोरी ने 16 दिसम्बर 2012 की घटना बताते हुए हलियापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। आरोप के मुताबिक रामू कोरी व अन्य आरोपियों ने मिलकर अवैध सम्बंध के शक में उसके भाई रिंकू को साजिश के तहत अपने घर पर बुलाया और उसकी हत्या कर दी। आरोप के मुताबिक मुल्जिमानों ने शव के साथ छेड़छाड़ कर साक्ष्य मिटाने का भी प्रयास किया। इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ, फिलहाल पुलिस की तफ्तीश में पूनम व श्यामलली को क्लीनचिट मिल गयी। शेष दोनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई, जिनके विरूद्ध एडीजे पंचम की अदालत में विचारण चला। मामले में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष के शासकीय अधिवक्ता संदीप कुमार सिंह ने अपने साक्ष्यों एवं गवाहों को पेश कर दोनों आरोपियों को दोषी ठहराते हुए कड़ी सजा से दण्डित किए जाने की मांग की। वहीं बचाव पक्ष ने आरोपियों को बेकसूर बताते हुए उन्हें निर्दोष करार दिए जाने की मांग की। उभय पक्षों कों सुनने के पश्चात सत्र न्यायाधीश अभय श्रीवास्तव ने दोनों आरोपियों को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास एवं कुल एक लाख रूपए अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। अदालत ने अर्थदण्ड की धनराशि में से 80 प्रतिशत रकम वादी के पक्ष में देने का आदेश पारित किया है।

Related posts

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ विजय नारायण सिंह की हत्या का मुख्य आरोपी अजय सिंह सिलावर,

Chull News

KNIPSS में संविधान दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन। कार्यक्रम में लोकतंत्र एवं भारतीय संविधान को सही अर्थों में समझने पर दिया गया जोर। कार्यक्रम में शिक्षकों सहित तमाम छात्र छात्राओं ने रखे अपने विचार।

Chull News

देखिये कहॉ, ससुराल आये युवक का मिला शव

Chull News

Leave a Comment