कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की बढ़ती किल्लत को देखते हुये जिला प्रशासन की मेहनत अब रंग लाने लगी है। सुल्तानपुर जिले में 4 ऑक्सीजन प्लांट लगने हैं जिसमें 2 ऑक्सीजन प्लांट लगने की शुरुवात भी हो चुकी है। जबकि दो ऑक्सीजन प्लांट लगने में थोड़ा समय लगेगा। ये ऑक्सीजन प्लांट जिला अस्पताल, कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुड़वार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और एल टू हॉस्पिटल में लगेगा। सबसे पहले बात की जाय तो कादीपुर विधायक राजेश गौतम की पहल रंग लाने लगी है। विधायक जी की पहल पर उनकी विधायक निधि से कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट लगने की शुरुवात भी हो चुकी है। इसके साथ ही यूपीडा के सीएसआर से जिला प्रशासन ने आर्डर किया था। लेकिन आर्डर फंसने की जानकारी सांसद मेनका को लगी तो उन्होंने तत्काल फोनकर प्लांट रिलीज करने की बात कही। उनके प्रयास से आर्डर रिलीज हो गया है ये ऑक्सीजन प्लांट एल टू हॉस्पिटल में लगना शुरू हो गया है, जिससे 50 बेड पर निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी। इसके अलावा कुड़वार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चीनी उद्योग द्वारा प्रमुख सचिव के सहयोग से लगवाया जा रहा है जिससे 30 बेड पर निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी। वहीं चौथा ऑक्सीजन प्लांट भारत सरकार के डीआरडीओ के सौजन्य से लगेगा। हलांकि उसके आने में अभी भी समय है लेकिन उसका कार्य जिला अस्पताल में शुरू करा दिया गया है। जिलाधिकारी की माने तो जिला अस्पताल में लगने वाले इस प्लांट से 100 बेड को निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी।