मीडिया संस्थानों पर हुये आयकर छापेमारी की कार्यवाही से सुल्तानपुर के पत्रकार बेहद आक्रोशित हैं। आज दर्जनों पत्रकार और कई मीडिया संगठन के लोग एकत्रित हुये और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच करवा कर कार्यवाही की मांग उठाई।दरअसल बीते दिनों उत्तर प्रदेश के प्रतिष्टित और लोकप्रिय चैनल भारत समाचार और दैनिक भाष्कर अखबार के दफ्तर, संपादक और कर्मचारियों पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की गई थी। पत्रकारों ने आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर देश के चौथे स्तंभ को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भारत समाचार चैनल, उनके संपादक ब्रजेश मिश्रा और वीरेन्द्र सिंह जनता की आवाज उठाई और सरकार से सवाल किया। क्या आज के समय सरकार से सवाल करना गवाह गुनाह हो गया है। जो जनता की आवाज उठाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही करना कहाँ तक उचित है। सुल्तानपुर के पत्रकारों ने राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाय। पत्रकारों ने चेतावनी ही कि अगर इसी तरह पत्रकारों का उत्पीड़न होता रहा तो हमसभी उग्र आंदोलन करेंगे।