*आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश की बैठक हुई सम्पन्न*
Advertisement
लखनऊ- आज आर्य प्रतिनिधि सभा की बैठक का आयोजन 5 मीराबाई मार्ग लखनऊ की अंतरंग में किया गया था,
सभा को शांतिपूर्ण ढंग से डॉ धीरज सिंह सभा प्रधान की अध्यक्षता संपन्न हुई,अंतरंग सभा में कार्यवाहक मंत्री शशिबालाचोपड़ा,सभा के सहायक कोषाध्यक्ष डॉ आर0आर0चतुर्वेदी,उप प्रधान ज्ञानेंद्र गांधी,वीरेन्द्र रत्नम,राजीवरंजन मिश्र एवं शमुकेश आर्य व प्रदेश से आए हुए पदाधिकारियों व अंतरंग सदस्यों ने भाग लिया।