Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
वीडियो समाचार सुल्तानपुर

नाली का पानी निकालने को लेकर हुआ विवाद,भतीजे ने चाचा की फावड़े से मारकर हत्या की, परिवार में कोहराम

सुल्तानपुर में आज भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी। पीछे से फावड़े से वॉर कर आरोपी भतीजा मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और आरोपी भतीजे की तलाश में जुट गई है। दरअसल ये मामला है जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के फाजिलपुर गांव का। इसी गांव के रहने वाले 55 वर्षीय लैसूराम का बीते शाम अपने भतीजे रामभवन से नाली का पानी निकालने को लेकर विवाद हो गया था। आज सुबह लैसूराम नित्यक्रिया के लिये नृवित्त होने के लिये घर से निकला हुआ था। तभी पीछे से उसके भतीजे रामभवन ने फावडे से  हमला बोल दिया। जिसके चलते लैसूराम की मौके पर खेत मे मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी रामभवन मौके से फरार हो गया। वहीं इस बात की सूचना लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। आनन फानन पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और आरोपी भतीजे रामभवन की तलाश में जुट गई है।

Related posts

जब अचानक SP आफिस पहुंच गई बाहुबली सोनू मोनू की बहन अर्चना सिंह,ऊषा सिंह पर लगाये गंभीर आरोप

Chull News

देखिए दूर दराज से आई बहनों ने कैसे बांधी जेल में बंद कैदियों को राखियां, धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

Chull News

हो जाइये होशियार,आज भी फूटा कोरोना बम, 100 से ज्यादा लोगों में कोरोना की पुष्टि।

Chull News

Leave a Comment