Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

सुल्तानपुर-मीना मनोज गोस्वामी बनी प्रधान संघ की जिलाध्यक्ष। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गोपीनाथ गिरी की अध्यक्षता में हुआ मनोनयन। इसके पहले पति मनोज गोस्वामी भी रह चुके हैं प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष। पीपीकमैचा विकास खण्ड के मीटिंग हाल में हुआ मनोनयन

सुल्तानपुर

*मीना मनोज गोस्वामी बनी प्रधान संघ की जिलाध्यक्ष*

*प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गोपीनाथ गिरी की अध्यक्षता में हुआ मनोनयन*

*इसके पहले पति मनोज गोस्वामी भी रह चुके हैं प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष*

*पीपीकमैचा विकास खण्ड के मीटिंग हाल में हुआ मनोनयन*

विकास खंड प्रतापपुर कमैचा के मीटिंग हाल में राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गोपीनाथ गिरि की अध्यक्षता में जिला व ब्लाक क्षेत्र के नवनिर्वाचित प्रधानो की बैठक आयोजित की गयी ।जिसमे सर्वसम्मति से शुकुल उमरी प्रधान मीना मनोज गोस्वामी को प्रधान संघ जिला अध्यक्ष मनोनयन किया गया ।
इसके पहले भी मनोज गोस्वामी प्रधान संघ जिला अध्यक्ष रह चुके है बड़ी संख्या में प्रधानो ने मीना मनोज गोस्वामी के मनोनयन पर खुशी जाहिर की है । इस मौके पर पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि विवेक मिश्र प्रधान शिवपुर प्रदीप पाण्डेय आनापुर नारायणगंज पिंटू दुबे प्रधान राजपुर अंतिम सिंह मदारडीह सुभाष निषाद प्रधान
संतोष पांडेय उर्फ गुड्डू प्रधान लल्लन सिंह पडियरा प्रधान नगई सिंह रामपुर प्रधान मुकेश तिवारी दरबरपुर वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश पाठक रमेश मिश्रा क्षेत्र पंचायत सदस्य महारानी पश्चिम आदि बड़ी संख्या में प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि गण मौजूद रहे ।

Related posts

अश्लील और अनर्गल टिप्पड़ी करने वाले नरेंद्र सिंह शैतान पर कार्यवाही को लेकर मुखर हुये कई महिला संगठन

Chull News

KNIPSS में CDS जनरल बिपिन रावत समेत सभी शहीदों के लिये श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन। प्राचार्य,शिक्षक समेत छात्र छात्राओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि। असमय मृत्यु पर प्राचार्य समेत कई शिक्षकों ने शोक जता कर रखे अपने विचार।

Chull News

मासूम से दुष्कर्म के दोषियों को विशेष अदालत से 20 वर्ष की कैद,कोर्ट ने ठोंका अर्थदंड। स्पेशल जज पाक्सो एक्ट त्रिभुवन नाथ पासवान की अदालत ने सुनवाई में तेजी बरतते हुए साढ़े तीन साल में केस का ट्रायल किया पूरा,पीड़ित पक्ष को मिला न्याय। कोरोना संक्रमण की वजह से कई महीनों बाधित रहा मुकदमे का विचारण,जिससे घिनौनी वारदात को अंजाम देने वालो की टलती रही बला,अब जाकर मिली करनी की सजा। कुड़वार थाना क्षेत्र में हुई थी वारदात,घटना की सूचना से मामला विशेष समुदाय से जुड़ा होने के चलते क्षेत्र में बिगड़ गये थे हालात

Chull News

Leave a Comment