Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
अमेठी वीडियो समाचार

बुलेट न मिलने से दूल्हे का शादी से इन्कार,घरातियों द्वारा दूल्हे की जमकर खातिरदारी का वीडियो वायरल

दरअसल अमेठी जिले के जायस कोतवाली क्षेत्र के केसरिया सलीमपुर गांव की रहने वाली एक बिटिया का निकाह रायबरेली जिले के डीह थानाक्षेत्र के रोखा गांव के रहने वाले मोहम्मद आमिर के साथ तय हुआ था। बीते 17 मई को मोहम्मद आमिर जब दूल्हा बनकर बारातियों के साथ केसरिया सलीमपुर गांव पहुंचा तो घरातियों ने जमकर आवभगत की। खाने खिलाने से लेकर निकाह तक हर रश्मोरिवाज निभाया गया ताकि किसी भी चीज की कमी न हो। लेकिन इसी बीच दूल्हा बने मोहम्मद आमिर नाराज हो गए। दरअसल एन वक्त पर इन्होंने दुल्हन के परिजनों ने बुलेट गाड़ी समेत नगदी की डिमांड कर डाली। बुलेट की हठ देख दुल्हल वाले आमिर को बुलेट देने पर राजी भी हो गए। कहा गया कि बुकिंग करा दी जा रही है आते ही बुलेट सौंप दी जाएगी। लेकिन दूल्हा बने अमीर और उनके पिता ने बिना बुलेट के दुल्हल ले जाने से इनकार कर दिया। वहीं जब दुल्हल को इसकी जानकारी लगी तो उसने भी दहेज लोभियों के साथ जाने से इनकार कर दिया। फिर क्या था, घराती एक जुट हुये और ग्रामीणों ने दूल्हा बने आमिर को बंधक बना लिया और जमकर पिटाई कर दी। वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने दूल्हे और उनके पति को हिरासत में लेकर जायस कोतवाली पहुंच गई। पुलिस के सामने घण्टों वार्ता हुई लेकिन उसके बाद भी कोई हल नही निकला। अंत मे दूल्हे ने तलाक देकर पीछा छुड़वाया। फिलहाल पुलिस ने वर वधू दोनो पक्षो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है।

Related posts

आज से शुरू हो रहा लोकसभा चुनाव का नामांकन, 25 मई को होगा चुनाव, देखिए क्या है सुरक्षा व्यवस्था

Chull News

जमानत पर जेल से छूटते ही सोनू सिंह के समर्थकों में उत्साह, ढोल ताशे के साथ किया स्वागत और माल्यार्पण

Chull News

बारात जा रहे युवक #उत्तम #यादव की चाकू मारकार हत्या।पुलिस कर रही आरोपी हत्यारे की तलाश।

Chull News

Leave a Comment