सुल्तानपुर-
*29 अप्रैल से 4 मई तक KNIPSS रहेगा पूर्णतयः बन्द।*
*दर्जन भर शिक्षक और गैरशैक्षणिक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जाने पर किया गया बन्द*
*कोरोना संक्रमण रोकने और सेनेटाइज करने के लिये लिया गया निर्णय।*
*05मई को विश्वविद्यालय की गाइडलाइन को देखते हुये लिया जाएगा निर्णय*
*इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस और अन्य शैक्षणिक उपक्रम रहेंगे जारी*
*संस्थान के प्राचार्य राधेश्याम सिंह ने दी जानकारी*
आवश्यक सूचना –
कोरोना की जबरदस्त विभीषिका से पूरी मानवता त्रस्त है।कमलानेहरु भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान ने अपने परिसर मे ,सारे कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया फिर भी लगभग दर्जन भर प्राध्यापक/गैरशैक्षणिक कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाए गये हैं।कुछ पारिवारिक सदस्य तो सदा के लिए विदा हो गये।चुनाव ड्यूटी एवं पास मे ही L 1 हास्पिटल होने से खतरा और बढ़ा हुआ है।
इसलिए संस्थान प्रशासन ने निर्णय लिया है कि पूरे परिसर को सैनेटाइज करने की अति आवश्यकता है।कार्यालय व शैक्षणिक परिसर को सैनेटाइज करने व कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए संस्थान को दिनांक 29 अप्रैल से 04 मई तक पूर्णतः बंद किया जाता है।संस्थान 05 मई को खुलेगा।इसके बाद फिर मिल बैठकर सरकार व विश्वविद्यालय की गाइडलाइंस को दृष्टिगत रखते हुए अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
आनलाईन क्लासेज व अन्य आनलाइन शैक्षणिक उपक्रम जारी रहेंगे।