सरकार की लाख हिदायतों के बाद भी हर्ष फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है। जिस जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिये गांव के बूढ़े बुजुर्ग नौजवान और बच्चे बारबालाओं के डांस का लुफ्त उठा रहे थे, वहीं पर एक सरकारी शिक्षक द्वारा हर्ष फायरिंग की जाने लगी। फिलहाल हर्ष फायरिंग करते हुये शिक्षक की करतूत कैमरे में कैद हो गई अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
दरअसल ये मामला है उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले का। जहां जरिया थानाक्षेत्र के पचखुरा गांव में रणवीर यादव नाम के युवक का जन्मदिन मनाया जा रहा था। अच्छे से जन्मदिन मनाने के लिये आयोजको द्वारा एक दो नही बल्कि 4-4 बार बालाएं बुलाई गई थी जो लटके झटके दिखाकर महफ़िल को खुशनुमा बना रही थी। कार्यक्रम अपने शबाब पर चल रहा था। बार बालाओं के साथ गांव के कुछ युवक हुरदंगई भी करते नजर आ रहे थे। इसी दौरान प्राइमरी विद्यालय के शिक्षक प्रेम प्रताप यादव ने असलहे से फायरिंग शुरू कर दी। लाइसेंसी असलहे से इन्होंने एक दो नही बल्कि तीन तीन फायर किया। हलांकि फायरिंग की आवाज बड़े बड़े स्पीकर की आवाजों में भले ही दब गई लेकिन सरकारी शिक्षक की इस करतूत को वहीं किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद जरिया थाने के पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।