Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

करोमी गांव में मानक को ताक पर रख फिर शुरू हो गया पंचायत भवन का निर्माण,जिम्मेदारों की भूमिका संदिग्ध।बीडीओ भदैयां ने शिकायत के बाद भी बरती नरमी,होता रहा मानक के विपरीत निर्माण,अब तक रुका था काम,उच्चाधिकारियों तक पहुंचा मामला।विद्यालय कक्ष को गलत तरीके से ग्राम सचिवालय दिखाकर एवं अन्य योजनाओं की आड़ में सरकारी धन हड़पने का लगा चुका है आरोप,चल रही जांच।पूर्व प्रधान व मौजूदा प्रधान पति पर हत्या सहित अन्य गम्भीर आरोपो में चल रहे मुकदमें,फर्जीवाड़े का भी हाल में ही दर्ज हुआ केस,आवाज उठाने से डरते है लोग

*करोमी गांव में मानक को ताक पर रख फिर शुरू हो गया पंचायत भवन का निर्माण,जिम्मेदारों की भूमिका संदिग्ध*

Advertisement

*बीडीओ भदैयां ने शिकायत के बाद भी बरती नरमी,होता रहा मानक के विपरीत निर्माण,अब तक रुका था काम,उच्चाधिकारियों तक पहुंचा मामला*

*विद्यालय कक्ष को गलत तरीके से ग्राम सचिवालय दिखाकर एवं अन्य योजनाओं की आड़ में सरकारी धन हड़पने का लगा चुका है आरोप,चल रही जांच*

*पूर्व प्रधान व मौजूदा प्रधान पति पर हत्या सहित अन्य गम्भीर आरोपो में चल रहे मुकदमें,फर्जीवाड़े का भी हाल में ही दर्ज हुआ केस,आवाज उठाने से डरते है लोग*

*रिपोर्ट-अंकुश यादव*
—————————–
सुलतानपुर। पति की आपराधिक छवि की हनक पर विकास कार्याें की आड़ में सरकारी धन में हेराफेरी करने के आरोप से घिरी ग्राम प्रधान एवं अन्य जिम्मेदारों की मिलीभगत से करोमी गांव में शिकायत के बाद काफी दिनों से रुका पंचायत भवन का निर्माण फिर मानक को ताक पर रख शुरू हो गया है। मामले की शिकायत बीडीओ से भी हुई,लेकिन उन्होंने अभी तक खास दिलचस्पी नही दिखाई,जिससे उनकी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है,फिलहाल प्रकरण की शिकायत सीएम समेत अन्य से हुई है।
विकास खण्ड भदैया क्षेत्र अन्तर्गत स्थित करोमी गांव में पिछले पंचवर्षीय कार्यकाल में ग्राम प्रधान शान आलम उर्फ बब्बन रहे और मौजूदा समय में उनकी पत्नी शबनम बानों प्रधान हैं, जिन पर ग्राम विकास कार्याें की आड़ में सरकारी धन को हड़प लेने एवं विकास कार्याें के लिए आए धन के नाम पर महज खानापूर्ति कर हेराफेरी करने समेत अन्य गम्भीर आरोप लगे है,जिनकी जांचे चल रही है। गांव निवासी समाजसेवी महताब आलम ने ग्राम प्रधान व अन्य जिम्मेदारों के जरिए विकास कार्यों में अनियमितता एवं सरकारी धन की बंदरबांट को लेकर गम्भीर आरोप लगाते हुए जिला स्तर एवं प्रदेश स्तर के अधिकारियों से शिकायत की है। इन जिम्मेदारों पर विद्यालय के अतिरिक्त भवन को ग्राम सभा का सचिवालय दिखाकर उसको मेन-टेन करने के नाम पर लाखों रुपयों की हेराफेरी का आरोप लगा हैं। ऐसे ही कई और विकास कार्य से जुड़े मामले है, जिसमें ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव समेत अन्य की मिली-भगत से विकास कार्याें के लिए आए धन को हड़पकर आय से अधिक सम्पत्ति जुटा लेने का आरोप भी लगा है,सभी की भूमिका सन्देहों से घिरी हुई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि ग्राम प्रधान शबनम के पति शान आलम पर हत्या,गैंगस्टर सहित अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमें चल रहे है और आपराधिक छवि के लोगों में उनकी गिनती होती है,जिसकी वजह से लोग उनके अनर्गल करतूतों के खिलाफ आवाज उठाने से डरते है। महताब ने ग्राम सभा के वर्तमान पंचवर्षीय कार्यकाल में हुए सभी कार्याें के सम्बंध में पूरा ब्यौरा भी जन-सूचना के माध्यम से मांगा है और ग्राम प्रधान परिवार एवं उनके करीबियों की सम्पत्ति की जांच कराकर कार्यवाही की मांग भी की है। फिलहाल जिम्मेदार जनसूचना देने भी हीलाहवाली कर रहे है। शिकायतकर्ता ने गांव में मानक के विपरीत घटिया सामग्री से हो रहे निर्माण को लेकर शिकायत की थी,जिसके बाद से निर्माण काफी दिनों से रुका भी हुआ था,लेकिन आज फिर जिम्मेदारो की सह की वजह से घटिया सामग्री से निर्माण शुरू हो गया,जिसकी शिकायत बीडीओ से भी हुई,उन्होंने कार्यवाही का भरोसा भी दिया,लेकिन कार्यवाही के प्रति नरम दिखे,नतीजतन मानक के विपरीत निर्माण चलता रहा। शिकायत कर्ता ने प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री समेत अन्य से भी कर दी है और घटिया सामग्री से जुड़े फोटो भी सामने आए है। प्रधान शबनम व उनके पति शान आलम समेत अन्य के खिलाफ अभी हाल में ही कोतवाली नगर में कूटरचना समेत अन्य गम्भीर आरोपो में मुकदमा भी दर्ज हुआ है,जिसकी जांच में पुलिस तेजी से जुटी हुई है। इन कार्यवाहियों से ग्राम प्रधान शबनम व उनके पति शान आलम एवं अन्य जिम्मेदारों की मुश्किलें बढ़ गई है।

Related posts

#Sultanpur-राज्यसभा सांसद संजय सिंह बोले,बीजेपी सरकार के विरोध में बोलने पर होता है केस,मिलती है जेल

Chull News

.लो अब करोमी प्रधानपति ने अपने खिलाफ उठे आवाज को दबाने के लिए खेला ये खेल* *उम्र से ही जुड़े मामले में साढ़े सत्ताईस साल के न्यायिक कर्मी की एक-दो नही बल्कि करीब आठ साल उम्र ज्यादा दर्शाकर कोर्ट में दे दिया झूठा शपथ पत्र* *करोमी प्रधान,उनके पति,जेठ व तत्कालीन सेक्रेटरी एवं बीडीओ समेत अन्य जिम्मेदारो के खिलाफ सरकारी धन हड़पने के आरोप में हुआ है मुकदमा,एसओ से रिपोर्ट तलब* *आरोप के मुताबिक अपने खिलाफ हुई शिकायतो को दबाने के उद्देश्य से प्रधानपति ने बगैर जांच रिपोर्ट सामने आये ही झूठा शपथ पत्र देकर उसी दिन दायर किया मुकदमा* *आरोपो के मुताबिक अपनी पत्नी व अन्य जिम्मेदारो के खिलाफ केस दायर होने की भनक लगने पर बौखलाए प्रधानपति ने न्यायिक कर्मी की उम्र सम्बन्धी मामले की बगैर पुष्टि हुए ही कोर्ट में दे दिया प्रार्थना पत्र,पहले भी अपनाये थे कई हथकंडे* *पहले से भी कई जांचे प्रधान व अन्य जिम्मेदारो के खिलाफ है लम्बित,अब प्रधानपति की एक और गलती से बढ़ सकती है काफी मुश्किलें

Chull News

नौजवान स्वरोजगार की तरफ आगे बढ़े अनवर खान

Chull News

Leave a Comment