*जेल गए ‘आप’ विधायक सोमनाथ भारती की और भी बढ़ सकती है मुश्किलें,जमानत पर सुनवाई में आज पड़ सकती है अटकलें*
*अधिवक्ता संघ आज न्यायिक कार्य से रहेगा विरत,कौन करेगा जमानत पर बहस*
*रिपोर्ट-अंकुश यादव*
—————————–
सुलतानपुर/अमेठी। यूपी के अस्पतालों को लेकर विवादित बयान देने के मामले में दो दिन पहले जेल गये आप विधायक सोमनाथ भारती की जमानत अर्जी पर आज टल सकती है सुनवाई,बीते सोमवार को एमपी-एमएलए कोर्ट के जज पीके जयंत ने शासकीय अधिवक्ता दान बहादुर वर्मा की मांग पर विधायक की क्रिमिनल हिस्ट्री व आवश्यक अभिलेख सुनवाई के समय पेश करने का पुलिस को दिया था आदेश और टाल दी थी जमानत पर सुनवाई, अदालत ने आज 13 जनवरी की तारीख जमानत पर सुनवाई के लिए की है तय, मिली जानकारी के मुताबिक बार अध्यक्ष व विहिप नेता नागेंद्र सिंह व महासचिव राकेश कुमार श्रीवास्तव ने आज बाइलॉज पर संशोधन को लेकर बुलाई है अहम बैठक, अधिवक्ताओ की इस बैठक के मद्देनजर आज दिन भर अधिवक्ता न्यायिक कार्य से रहेंगे विरत, न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव जारी होने पर किसी मामले में बहस व विशेष कार्यवाहियों की पैरवी के लिए है बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सदस्यों को है मनाही, नियम तोड़ने पर हो सकती है अनुशासनात्मक कार्यवाही, सामान्य तौर पर अधिवक्ताओ के जरिये न्यायिक कार्य से विरत रहने की दशा अदालतों में पूरी तरीके से कामकाज हो जाता है प्रभावित, न्यायिक अधिकारी भी अधिवक्ताओ का आपेक्षित सहयोग न मिल पाने की वजह से मामलों में नही कर पाते है सुनवाई, अधिवक्ताओ के न्यायिक कार्य से विरत रहने के चलते विधायक की जमानत पर सुनवाई टलना लगभग तय, बार अध्यक्ष से बहस करने की विशेष अनुमति मिलने की दशा में उनके अधिवक्ता के जरिये मामले में की जा सकती है बहस एवं पैरवी,अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय कर रहे है आप विधायक की पैरवी,ऐसा न होने पर जेल से आरोपी विधायक के व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में तलब होने अथवा कोर्ट की अनुमति पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये भी विधायक सोमनाथ भारती की जमानत पर हो सकती है सुनवाई, सोमनाथ भारती स्वयं भी बहस करने में है सक्षम,सूत्रों की मुताबिक सोमनाथ स्वयं है अधिवक्ता, फिलहाल थाने से वांछित अभिलेख किसी कारणवश न पेश कर पाने की दशा में अभियोजन के जरिये अभिलेख पेश करने का अतिरिक्त समय मांगने के चलते भी टल सकती है सुनवाई,इस तरह से विधायक की जमानत पर सुनवाई होने व टलने की कई परिस्थितियां आ सकती है सामने,लेकिन ज्यादातर जमानत पर सुनवाई टलने की है सम्भावना,इसके अलावा विधायक के खिलाफ अन्य मुकदमे दर्ज होने की दशा में पुलिस के जरिये वांछित दर्शाने की स्थिति में कोर्ट के समक्ष विधायक सोमनाथ भारती की तलबी कराकर बन सकता है रिमांड,इस तरह से पहले भी कई मामलों में विवादित रहे विधायक सोमनाथ की बढ़ सकती है मुश्किलें ,नतीजतन और भी दिन गुजारने पड़ सकते है जेल में, जेल जाने के पीछे आप पार्टी पूरी तरीके से भाजपा को ठहरा रही जिम्मेदार, वहीं आप नेता सोमनाथ भारती की यूपी में इंट्री को यादगार बनाने व विवादों में जानबूझकर घिरकर यहां की जनता को अपने बारे में चर्चा के लिए मजबूर करने एवं बड़े लेबल पर सुर्खियों में बने रहने की साजिश होने की भी चर्चाएं तेज।