बताते चलें कि समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मेराज अहमद अपने क्षेत्र इसौली की समस्याओं को लेकर बेहद सजग रहते हैं। इसी कड़ी में आज आज फिर मेराज कलेक्ट्रेट पहुंचे और क्षेत्र की कई समस्यायों को लेकर अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। मेराज ने कहा कि आज के समय में लोग आधार बनाने और उसमें संशोधन को लेकर बेहद परेशान हैं। भोर से ही जनमानस आधार बनवाने और संशोधन को लेकर लाइन लगाने को मजबूर हैं। शाशन स्तर से कई सेंटर खोंलने के निर्देश भी हैं, लेकिन जिला प्रशासन पर उन्होंने दिलचस्पी न लेने का आरोप लगाया। इसके अलावा इसौली क्षेत्र में करहवा ताल में हज़ारों एकड़ जमीन जलमग्न होने के कारण किसान अपनी फसलों की बुवाई नही करा पा रहे हैं। उन्होंने करहवा ताल से पानी के निकासी की समुचित व्यवस्था करवाने की बात कही। इसके अलावा अलीगंज कुड़वार मार्ग और मुसाफिरखाना देवरा मार्ग भी इसौली से लेकर बहुरावां तक बेहद क्षतिग्रस्त है जिसके चलते आये दिन इन मार्गों पर दुर्घटनाएं हो रही है। इसे भी ठीक कराने की मेराज ने मांग की है।