सुल्तानपुर में राजपूताना शौर्य फाउंडेशन राज्यसभा सांसद संजय सिंह से बेहद अक्रोशित है। इन लोगों ने संजय सिंह के खिलाफ सामाजिक और पारिवारिक कार्यक्रमो का बहिष्कार कर दिया है। इतना ही नहीं इस संस्था के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करके संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।
बताते चलें कि राज्यसभा सांसद संजय सिंह का गृह जनपद सुल्तानपुर है। इधर पिछले कुछ दिनों से संजय सिंह द्वारा राजनीतिक बयानबाजी से लोग उनसे काफी नाराज हैं। राजपूताना शौर्य फाउंडेशन का आरोप है कि आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राजनितिक स्वार्थ सिद्ध करने के लिये मौजूदा सरकार को नीचा दिखाने के लिये राजपूत समाज के लोगों को बार बार टारगेट कर रहे हैं। इनकी माने तो संजय सिंह ने एक बयान में कहा था कि प्रदेश की योगी सरकार ने 39 जिलों में उच्च पदों पर बैठे राजपूत समाज के लोगों में कोई योग्यता नही है और वे योगी के रहमो करम पर पदों पर बैठे हुये हैं। जिनकी भावनाएं इसलिये भी आहत हैं कि संजय सिंह ने एसटीएफ यानि स्पेशल टाक्स फ़ोर्स की व्याख्या अपने तरीके से की और उसे स्पेशल ठाकुर फ़ोर्स जैसे शब्दों का नाम दिया था। इन लोगों ने कई बार संजय सिंह को समझाने का भी प्रयास किया, और जब वे नही माने तो राजपूताना शौर्य फाउंडेशन ने इनका सामाजिक और पारिवारिक बहिष्कार कर दिया है। इन्होंने कहा कि अपनी बयानबाजी से राजपूत समाज को बार बार जलील किया जा रहा है जिससे समाज में राजपूतों की छवि धूमिल हो रही है।
इसी सबसे नाराज राजपूताना शौर्य फाउंडेशन ने संजय सिंह के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के लिये शिकायत की है।