Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़ सुल्तानपुर

रोटरी क्लब सुल्तानपुर ने “सरस्वती शिशु मंदिर” में किया वृक्षारोपण

*रोटरी क्लब सुल्तानपुर ने “सरस्वती शिशु मंदिर” में किया वृक्षारोपण*

“वृक्षारोपण उत्सव”

आज दिनांक 16 जुलाई 2023 को, “सरस्वती शिशु मंदिर”,सिरवारा मार्ग,सुल्तानपुर में रोटरी क्लब के सदस्यों के द्वारा विद्यालय के छात्रों के साथ *”वृक्षारोपण उत्सव”* का कार्यक्रम का आयोजन किया गया, *कार्यक्रम में 35 पौधों का पौध रोपण किया गया*

*वृक्षारोपण के महत्व पे संगोष्ठी का आयोजन हुआ* , जिसमें “एकल अंचल अध्यक्ष श्री वीर विक्रम बहादुर सिंह”, “विद्यालय प्रधानाचार्य श्री अवधेश जी”, “क्लब अध्यक्ष रो संजय केसरवानी” एवं “क्लब सेक्रेटरी रो वेद प्रकाश जयसवाल” ने उपस्थित विद्यालय परिवार को शपथ दिलवाई कि विद्यालय परिसर में रोपे गए पौधों की वो पूरी जिम्मेदारी से सेवा करेंगे. उपमण्डलाध्यक्ष रो संदीप कुमार ने उपस्थित जनो को पर्यावरण में वृक्ष के महत्त्व पर बताया एवं पौधों की सेवा करके उसको वृक्ष बनाने में विद्यार्थियों और प्रधानाचार्य से अनुरोध किया, पूर्व अध्यक्ष रो नीरव पांडेय ने प्रकृतिक संतुलन में वृक्षों के महत्त्व पर चर्चा की, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अवधेश जी ने आश्वासन दिया कि पौधों की पूरी सुरक्षा में विद्यार्थियों के साथ साथ विद्यालय प्रशासन भी पूरी जिम्मेदारी निभाएगा,


कार्यक्रम में निम्न रोटेरियन सपरिवार उपस्थित रहे
रो सुनयना केसरवानी, रो तृप्ति श्रीवास्तव,रोअनुराधा जयसवाल, रो नीलम अग्रहरि,रो साक्षी पाण्डेय, रो शिप्रा टंडन, रो अजीत अग्रहरि, रो तपन टंडन, रो प्रशांत सरन, रो डॉ अमित पांडेय, रो डॉ अभिषेक पांडेय, एवं कार्यक्रम के संयोजक
रो गौतम सिंह उपस्थित रहे.

Related posts

देखिये क्यों हो रही इस सिपाही की चर्चा,SP ने किया पुरस्कृत,वीरता पुरस्कार के लिए भी भेजा गया नाम

Chull News

बहुचर्चित ‘शिवांश पाठक’ मौत कांड में कूरेभार पुलिस की भूमिका सवालों में,हत्या की तहरीर मिलने पर भी नहीं दर्ज किया मुकदमा,आये विवादों में। संदिग्ध मौत की वजह से बिसरा की जांच पेंडिंग होने की बात कोर्ट में कहने व परिजनों के जरिये लगातार आवाज उठाने के बावजूद संज्ञेय अपराध से जुड़े मामले में पुलिस कर रही टाल-मटोल,नियमो का उड़ाया माखौल। कानून के मुताबिक घटना दूसरे क्षेत्र से भी जुड़े होने के बावजूद सूचना मिलने पर ‘निल’ पर पुलिस दर्ज कर सकती थी एफआईआर,पर नियमों को किया गया दरकिनार। ढाई हफ्ते से फ्रीजर में रखी है शिवांश की लाश,परिजनों को है री-पोस्टमार्टम व मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की आश। पुलिस में सुनवाई न होने पर परिजनों ने ली है कोर्ट की शरण,सीजेएम कोर्ट में बहस सुनने के पश्चात आर्डर सुरक्षित,कल कोर्ट का फैसला आने की उम्मीद

Chull News

देखिये,अधिवक्ता आजाद की हत्या बाद,आज नाराज सैकड़ो अधिवक्ता एसपी से मिलकर हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी की उठाई मांग।

Chull News

Leave a Comment