Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

रोटरी क्लब सुल्तानपुर द्वारा सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन का हुआ अनावरण

*रोटरी क्लब सुल्तानपुर द्वारा सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन का हुआ अनावरण*

आज दिनांक 3 जुलाई दिन शनिवार को रोटरी क्लब सुल्तानपुर द्वारा *रोटरी सद्भावना सप्ताह* के अंतर्गत *नारी स्वाभिमान एक अभियान* प्रोजेक्ट के तहत *हर्मिटेज पब्लिक स्कूल, कुड़वार* में *सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन* का अनावरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक व आई एम ए सुल्तानपुर के अध्यक्ष डॉक्टर अखंड प्रताप सिंह व डॉक्टर रेखा सिंह ने रोटरी क्लब द्वारा चलाये जा रहे इस प्रोजेक्ट हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इसे महिला स्वास्थ्य व स्वाभिमान की दिशा में अप्रतिम कदम बताया। इस अवसर पर रोटरी क्लब सुल्तानपुर के अध्यक्ष डॉक्टर रवि त्रिपाठी ने सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन का उपयोग करने के तरीके व फायदे बताए। क्लब की प्रथम महिला डॉक्टर पूजा शुक्ला ने बताया कि महिलाओं को स्वयं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए , इसी दिशा में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन की उपयोगिता है। इस अवसर पर रोटरी क्लब की तरफ से सचिव निमेन्द्र गोयल, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन संदीप कुमार, रोटेरियन प्रमोद मल्होत्रा, रोटेरियन सागर तिवारी व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

देखिये, आखिर क्यों जिले किसान विधुत विभाग व जिला प्रशासन सहित लेखपालों से क्यों है आग बबूला।

Chull News

कोरोना पर भारी, मतगणना हमारी, हर मतगणना स्थलों पर सैकड़ो का जमावड़ा,कोर्ट का आदेश भी हुआ बेअसर

Chull News

आखिर थाना प्रभारी ने पहले क्यों कि मांग और बाद में वापस ले ली डिमांड,अवैध शराब कारोबार की तफ्तीश में संग्रामपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह का खेल,पहले की धारा बढ़ाने की मांग,बाद में सटीक जवाब नही दे पाए तो वापस ले ली डिमांड,निष्पक्ष जांच की मंशा से अमेठी कोतवाली से हटाई गई थी विवेचना,पर हो रहा घालमेल

Chull News

Leave a Comment