Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
अन्य राष्ट्रीय वीडियो समाचार सुलतानपुर

देखिये सुल्तानपुर की आन बान शान बना तिरंगा। अब 100 फिट ऊँचा तिरंगा लहराएगा यहां

कुशभवनपुर यानि सुल्तानपुर शहर में….. आस पास के जिलों से….. सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा….. फहराया जाएगा। आज इसका रिहर्सल भी कर लिया गया है। फिलहाल नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर द्वारा तिरंगे झंडे को फ़हराये जाने की पूरी रूपरेखा भी बनकर तैयार है। करीब 100 फिट ऊंचे स्तम्भ पर 20× 30 फिट का ये झंडा नगर के तिकोनिया पार्क में फहराया जाएगा। नगर पालिका परिषद चेयरमैन बबिता जायसवाल , उनके पति अजय जायसवाल, अधिशाषी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन चौधरी सहित तमाम नगर पालिका कर्मचारी इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। इस तिरंगे झंडे का स्तंभ बनकर तैयार हो चुका है और आज ध्वज भी चढ़ा कर इसका रिहर्सल भी कर लिया गया। आने वाली नवरात्रि में इस राष्ट्रीय ध्वज को निरंतर फहराये जाने की योजना भी बनकर तैयार है। चेयरमैन प्रतिनिधि पति अजय जायसवाल ने कहा कि कुशभवनपुर वासियों के लिये ये बड़े गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि अयोध्या मंडल की बात छोड़िये पूरे पूर्वांचल में वाराणसी को छोड़कर इतना ऊँचा तिरंगा ध्वज कहीं नही लगा है। फिलहाल इस तिरंगे झंडे को लेकर लोग उत्साहित हैं। आने वाले दिनों में जिस दिन इसके फहराये जाने की विधिवत शुरुवात होगी, निःसंहदेह सुल्तानपुर वासियों को लिये गए बड़े गर्व की बात होगी।

Related posts

देखिये-प्रयागराज में अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या बाद,सुल्तानपुर में आक्रोशित पाल समाज के लोगो क्या मांग उठाई है

Chull News

बायोनिका हॉस्पिटल के खुलने से हार्ट और गैस्ट्रो के मरीजों को नही जाना पड़ेगा बाहर,मिलेगी ये सुविधा

Chull News

ट्रक ने ARTO कर्मियों को मारी टक्कर, सिपाही और ड्राइवर की मौत, बाल बाल बचे ARTO

Chull News

Leave a Comment