Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
वीडियो समाचार सुलतानपुर

………..पंचायत चुनाव में कौन सबसे भारी

कोरोना मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। हाल ये है कि आम जन से जुड़े लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, अस्पताल के डॉक्टर स्टाफ,  बैंक कर्मचारी समेत हर जगज नये कोरोना मरीज मिल रहे हैं लिहाजा काम बंद कर लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि पंचायत चुनाव लड़ने और उनके समर्थन में जनसभा करने वाले लोगों को कोरोना का कोई खौफ ही नही है।उन्हें तो केवल चुनाव लड़ने के बाद अपना पद ही नजर आ रहा है।

       खैर हम तो केवल बता सकते हैं, लोगों को दिखा सकते हैं, अपनी खबर के जरिये लोगों को जागरूक कर सकते हैं, लेकिन साहब आप का भी कोई फर्ज है। अपने लिये न सही घर परिवार के बारे में सोच लीजिये, आने वाली पीढ़ियों के बारे सोच लीजिये। आप परेशान हो जायेंगे तो घर वालों की भी नींद चैन उड़ जाएगा। न समझ आ रहा हो तो एक बार उनसे भी बात कर लीजिये जो इस बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं, जिन्हें दोबारा नया जीवन मिला है। या उनके बारे में सोच लीजिये जिन्हें इस महामारी ने लील लिया है।     चुनाव प्रचार करिये ……..जोर शोर से करिये……लेकिन कोविड 19 महामारी को लेकर जो गाइड लाइन जारी की गई है उसका भी पालन करिये……. मास्क लगाइये……… लोगों से दूरी बनाकर रखिये………और समय समय पर हाथ जरूर धुलिये……..

Related posts

वाह बीडीओ साहब वाह, कोटेदार को बचाने के लिये पूर्ति निरीक्षक की रिपोर्ट कर दी फ्लॉप

Chull News

भाजपा नेता के कॉलेज से जुड़े प्रकरण में SDM से नही मिला 66 छात्रों को न्याय तो DM का खटखटाया दरवाजा

Chull News

लगातार बढ़ रहा आंखों में संक्रमण का खतरा, ऐसे कर सकते हैं बचाव।

Chull News

Leave a Comment