Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

विद्यालय के बजाय शिक्षकों के अन्यत्र अटैच होने का मामला।लगभग 4 माह पहले ही शासन ने जारी किया था पत्र,शासन से जारी पत्र पर अब तक नही हुआ अमल,अब उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन ने उठाई मांग,शासन द्वारा जारी पत्र पर तत्काल अमल में लाने की मांग

*विद्यालय के बजाय शिक्षकों के अन्यत्र अटैच होने का मामला।लगभग 4 माह पहले ही शासन ने जारी किया था पत्र,शासन से जारी पत्र पर अब तक नही हुआ अमल,अब उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन ने उठाई मांग,शासन द्वारा जारी पत्र पर तत्काल अमल में लाने की मांग*


प्रदेश में शिक्षा विभाग में हो रहा है बड़ा खेल,जिस विद्यालय में है तैनाती वहां ड्यूटी ना कर अन्यत्र कार्यालय में है अटैच हैं शिक्षक। बेसिक शिक्षा विभाग में प्रमुख कार्यालय या बीआरसी में खुद को अटैच करवा मनमाने ढंग से कर रहे है काम,शासन से आए पत्र मुताबिक प्रदेश भर के 52 जनपदों में 327 शिक्षक अपने मूल तैनाती से अलग हट कर अन्य कार्यालयों में है अटैच,शासन से बीते साल अक्टूबर माह में ही जारी हुआ था पत्र,अपने मूल तैनाती पर वापस आए शिक्षक,लेकिन जिले का ये है हाल,कोई नही हुआ इधर से उधर,सूत्र बताते है कि अपनी ये सभी शिक्षकों की राजनीतिक गलियारों में है लम्बी पैठ, राजनीतिक पकड़ मजबूत होने की वजह से ये अभी अपने मूल तैनाती से हटकर कार्यालयों में है अटैच,उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष तापस कुमार मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखा है पत्र,शिक्षकों की तैनाती जिस स्कूल में है उन्हें वही किया जाय तैनात।इस बाबत जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुल्तानपुर से दूरभाष पर वार्ता कर जानकारी करना चाहा गया तो नही उठा बीएसए का फोन।

Related posts

देखिये आज क्यों मायंग में उमड़ पड़े सैकड़ों लोग, #यशभद्र सिंह मोनू

Chull News

ऐसा क्या रहा वायरल वीडियो में, कि आलाधिकारी मौके पर जाने के लिए हो गए मजबूर

Chull News

बेसिक शिक्षा विभाग के पिस्टल संविदा बाबू उपेन्द्र सिंह का बहुत बड़ा कारनामा।

Chull News

Leave a Comment