Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

#Sultanpur- सासंद मेनका गांधी के दौरे का दूसरा दिन। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के कई गांव में चौपाल लगा सुनी लोगों की समस्यायें। बल्दीराय ब्लाक परिसर में गरीबों असहायों को किया कम्बल वितरण

सुल्तानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी ने बल्दीराय ब्लॉक के ठाकुर तिवारी का पुरवा,अरवल बाजार गांव में जिला पंचायत से बनी इंटरलॉकिंग सड़क उद्घाटन समारोह में शामिल हुई तो वही पारा बाजार चौराहे पर 10 लाख की लागत से निर्माण हो रहे नाले का शिलान्यास किया।

इसके साथ बल्दीराय ब्लाक के कस्बा माफ़ियात,पारा बाजार व गोविंदपुर गांव में लगे चौपाल में उपस्थित लोगों को संबोधित किया।उसके बाद बल्दीराय ब्लाक परिसर में आयोजित कंबल वितरण समारोह में उपस्थित चयनित लाभर्थियों कंबल वितरित किया।

उन्होंने यह भी कहा कि जिला पंचायत के द्वारा जिले में बहुत सारा विकास किया गया है।जिसमे सबसे अधिक इसौली विधानसभा का विकास हुआ हैं, हमने भी जिला पंचायत अध्यक्ष से कह कर कई सड़को का निर्माण करवाया है।मैं जिधर जिस गांव में जाती हूं वहां जिला पंचायत के द्वारा किये कार्य देखने को मिलते हैं।इसके लिए सांसद ने जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह व उनके पति शिवकुमार सिंह को धन्यवाद भी दिया।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह,सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार,संजय सिंह त्रिलोक चंदी,शशि कांत पांडेय,वृजेश वर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि,तहसीलदार बल्दीराय शैलेंद्र चौधरी, बीडीओ अंजली सरोज,आचार्य सूर्यभान पांडेय,राजधर शुक्ल,इसौली प्रधान शाकिर अब्बास,प्रधान तौक़ीर अहमद,प्रधान महेश जायसवाल,मोहित सिंह,सुनील सिंह,अरविंद यादव,भाजपा नेता घनश्याम मिश्रा,मोनू तिवारी,युवा भाजपा नेता अवधेश दुबे,प्रधान हजारी लाल साहू,जिला पंचायत सदस्य दरोगा यादव,दिलीप सिंह, सुनील सिंह,पूर्व प्रधान रामकुमार उर्फ रामू,नौशाद अहमद,प्रधान करिया प्रसाद यादव,गुरु दीन यादव, सतेंद्र तिवारी,मनोज राय, कृष्ण कुमार तिवारी, परवीन सरोज सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Related posts

देखिये शराब प्रेमियों के लिए आबकारी विभाग ने दी है सौगात,कैसे अपने घर मे रख सकते है अब भारी मात्रा में शराब,बस आबकारी विभाग के इन नियम और शर्तों को करे पूरा।

Chull News

बकरा व्यवसाई का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लूटे थे 12 लाख रुपए,3 गिरफ्तार,चौथे की चल रही तलाश,7.40लाख हुआ बरामद।

Chull News

देखिये किस गैंगेस्टर अपराधी की करोड़ों की संपत्ति हुई जब्त।पुलिस ने मुनादी कर गांव वालों को किया सचेत

Chull News

Leave a Comment