Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
वीडियो समाचार सुलतानपुर

किसानों ने भरी हुंकार। किसान बिल वापस करने की मांग को लेकर प्रदर्शन। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में मजिस्ट्रेट को सौंपा

सुल्तानपुर में तिकोनिया पार्क में आज संयुक्त किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द किसान बिल वापस ले। इसके अलावा सरकार एमएसपी की गारंटी ले ताकि एक किलो से लेकर एक क्विंटल तक अनाज बेचने वाले किसानो को इसका लाभ मिल सके। किसान नेताओं ने कहा कि सरकार मंडी एक्ट को खत्म करने जा रही है जिसका राजस्व की हानि भी सरकार को ही होगी। उन्होंने कहा कि कृषि को भी उद्योग का दर्जा दिया जाय। उन्होंने कहा कि कल यही प्रधानमंत्री जीएसटी और एफडीआई का विरोध कर रहे थे, चुनाव के दौरान उन्होंने स्वामीनाथन रिपोर्ट और सीटू को लागू करने की भी बात कही थी, लेकिन अब उन्होंने किसानों की ओर से मुंह मोड़ लिया। ऐसे में किसानों की आय कैसे वे दुगुनी करने की बात कह रहे हैं। इन्हीं सब बातों को लेकर इन्होंने प्रदर्शन किया और उसके बाद नारेबाजी करते हुये कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा।

Related posts

यूपी बोर्ड में तीसरी रैंक लाने वाली श्रेयांशी की कहानी, सुनिए उसी की जबानी

Chull News

देखिये क्यों CDO अतुल वत्स की अगुवाई में पहुंचे सैकड़ों कर्मचारी।झाड़ झंखाड़ और तालाब की हुई साफ सफाई।

Chull News

सुल्तानपुर- 10-साल पहले गायब हुए बेटे को सामने देख छलक गई माँ की आँखे। चाइल्ड लाइन, बाल कल्याण समिति और पुलिस के सहयोग से हो सकी मुलाकात। एएसपी शिवराज की मौजूदगी में बच्चे को परिजनों के सुपुर्द किया गया

Chull News

Leave a Comment