Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

डेढ़ माह बाद भी न मिली किशोरी , न हुई किसी की गिरफ्तारी,पुलिस आरोपियों से निभा रही यारी। एसपी के निर्देश पर दर्ज हुआ था मुकदमा,थाने से पहले भी हुई थी लापरवाही। 14 वर्षीय किशोरी को बहलाकर भगा ले जाने के आरोप में सगे भाइयों व मां पर दर्ज है मुकदमा

*डेढ़ माह बाद भी न मिली किशोरी न हुई किसी की गिरफ्तारी,पुलिस आरोपियों से निभा रही यारी*

Advertisement

*एसपी के निर्देश पर दर्ज हुआ था मुकदमा,थाने से पहले भी हुई थी लापरवाही*

*14 वर्षीय किशोरी को बहलाकर भगा ले जाने के आरोप में सगे भाइयों व मां पर दर्ज है मुकदमा*

*रिपोर्ट-अंकुश यादव*
—————————————————

सुलतानपुर। किशोरी को बहला कर भगा ले जाने के मामले में पुलिस केस दर्ज करने के करीब डेढ़ माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है।अभी तक न तो किशोरी की बरामदगी हुई और न ही आरोपियों की गिरफ्तारी।अपहृत किशोरी के पिता ने अनहोनी की आशंका व्यक्त कर विवेचक के खिलाफ आरोपियों के प्रभाव में तफ्तीश करने का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।
मामला दोस्तपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां पर हुई घटना का ज़िक्र करते हुए इसी थाना क्षेत्र के रहने वाले अभियोगी ने राजापुर विरैता थाना जयसिंहपुर के रहने वाले आरोपीगण रामनारायण उसके भाई लक्ष्मन एवं उनकी मां चमेला देवी के खिलाफ साजिश रचकर अपनी 14 वर्षीय पुत्री को भगा ले जाने के आरोप में बीते 5 सितंबर को मुकदमा दर्ज कराया। अभियोगी ने कुछ आवश्यक कागजातों को भी उठा ले जाने के आरोप में इन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में थाने से कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत की। जिनके निर्देश पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ। इस मामले में करीब डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी भी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है। मामले में न तो किशोरी की बरामदगी हुई और न ही किसी आरोपी के खिलाफ कोई प्रभावी कार्यवाही ही की गई। मामले की तफ्तीश दरोगा दीप नारायण यादव को मिली होना बताया जा रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राघवेंद्र रावत ने बताया कि अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और न ही लड़की की बरामदगी हुई है,उन्होंने विवेचक से वार्ता कर जल्द ही मामले में कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। वहीं अभियोगी ने अपनी पुत्री की हत्या कर देने की आशंका जताते हुए शीघ्र ही बरामदगी कराने व आरोपियों पर कार्रवाई की उच्चाधिकारियो से मांग की है।

Related posts

नवीन मंडी में जलभराव,गंदगी और बदबू से लोगों का जीना मुहाल,केवल मंडी सचिव के यहां हो रही साफ सफाई

Chull News

लग्जरी बस से बिहार ले जाई जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद,पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पकड़ी गई।

Chull News

देखिये,कहा विधुत फाल्ट ठीक करने पोल पर चढ़ा था संविदाकर्मी,अचानक सप्लाई हुई चालू,झुलस गया संविदाकर्मी,गंभीर हालातो में इलाज शुरू।

Chull News

Leave a Comment