Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़ सुल्तानपुर

सुल्तानपुर-हाथरस में गैंगरेप के बाद बिटिया की मौत का मामला। जिला प्रभारी विवेकानंद पाठक की अगुवाई में कांग्रेसियो का प्रदर्शन। कांग्रेस कार्यालय से जुलूस निकालकर पहुंचे कलेक्ट्रेट। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। हाथरस पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप। पीड़िता के परिजनों को एक करोड़ मुवाबजे और सरकारी नौकरी की उठाई मांग।

सुल्तानपुर- हाथरस जिले में बिटिया के साथ हुई हैवानियत के बाद मौत के मामले में सुल्तानपुर के कांग्रेसी खासा नाराज हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस कमेटी कार्यालय से जुलूस निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये ये सभी कलेक्ट्रेट पहुंचे और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। कांग्रेसियों ने हाथरस पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और राज्यपाल से प्रदेश सरकार को हटाए जाने की मांग की। कांग्रेसियों ने कहा कि प्रदेश में इस समय हत्या लूट बलात्कार जैसी घटनाओं की बाढ़ गई है और प्रदेश सरकार उस पर अंकुश लगा पाने में नाकाम है। हाथरस में हुई बिटिया के साथ हैवानियत के बाद पुलिस ने भी उचित कदम नहीं उठाया जिसके चलते बिटिया की दर्दनाक मौत हो गई। कांग्रेसियों पीड़ित परिजनों को एक करोड़ के मुवाबजे और परिवार में एक सरकारी नौकरी की मांग की है।  इस मौके पर जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, युवक कांग्रेस अध्यक्ष सुब्रत सिंह सनी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष मानस तिवारी समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

ताउते तूफान में समुद्र में मछली पकड़ने गये जिले के मजदूर की मौत। आर्थिक स्थिति खराब देख पुलिस आगे आई

Chull News

डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन नाराज,PM CMको ज्ञापन भेज चक्का जाम की दी चेतावनी

Chull News

BJPमहिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रेखा निषाद और रामप्यारे निषाद नवीन बाधमंडी पर कब्जे को लेकर आमने सामने

Chull News

Leave a Comment