सात माह के बच्चे अनमय के इलाज में लगभग 16 करोड़ रुपये खर्च होने है।शोसल मीडिया के माध्यम से अनमय के माता पिता पहले ही लोगो से मदद की अपील कर चुके है और बॉलीवुड अभिनेत्री मलिका राजपूत भी मदद के लिए आगे आ गयी है और भारत सरकार व स्वास्थ्य मंत्रालय से अपील कर रही है।अनमय के इलाज में उसकी मदद करे।