Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़ वीडियो समाचार सुल्तानपुर

सुल्तानपुर में इस डायमंड ज्वेलरी शोरूम के खुल जाने से बढ़ गई अन्य सर्राफा व्यवसायियों की धड़कने, सबसे अच्छा, सस्ता और क्वालिटी वाली ज्वेलरी देने कर रहे वायदा

*किसना डायमंड ज्वेलरी की लक्ज़री सदाबहार आभूषण रेंज अब सुल्तानपुर में उपलब्ध*

Advertisement

सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश – 30 जून 2025: भारत के सबसे तेजी से बढ़ते डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी ब्रांड्स में से एक किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने सुल्तानपुर के प्रतिष्ठित ज्वेलरी प्रतिष्ठान गुलाब चंद्र ज्वेल्स एंड जेम्स, ठठेरी बाजार में अपने डायमंड ज्वेलरी रेंज की लॉन्चिंग की। इस भव्य उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाई श्री प्रवीण अग्रवाल, चेयरमैन, सुल्तानपुर एवं श्रीमान श्री प्रकाश जी, विभाग प्रचारक, आरएसएस।

इस खास अवसर पर किसना की ओर से ग्राहकों को डायमंड ज्वेलरी की मेकिंग चार्ज पर 100% तक की छूट दी जा रही है। इसके साथ ही किसना की किफायती नीतियों का लाभ ग्राहकों को मिलता रहेगा, जिसमें डायमंड ज्वेलरी पर 90 प्रतिशत बायबैक और 95 प्रतिशत एक्सचेंज वैल्यू (मेकिंग चार्ज सहित) शामिल है — जो ब्रांड की पारदर्शिता, विश्वास और दीर्घकालिक मूल्य की गारंटी देती है। साथ ही इस समारोह में रीजनल सेल्स मैनेजर कमल नारायण सिंह एवं एरिया सेल्स मैनेजर संदीप बरनवाल भी मौजूद रहे।

देशभर में 1500+ प्रीमियम ज्वेलरी पार्टनर और 80+ एक्सक्लूसिव ब्रांड शोरूम के साथ किसना पूरे भारत के 29 राज्यों में अपनी मज़बूत उपस्थिति बनाए हुए है। कंपनी टियर 2 और टियर 3 शहरों में अपनी पहुंच बढ़ा रही है और ‘माइन-टू-मार्केट’ पारदर्शिता के साथ उपभोक्ताओं को भरोसेमंद सेवाएं दे रही है।

हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री घनश्याम ढोलकिया ने कहा, “उत्तर प्रदेश किसना के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। यहां के उपभोक्ता गुणवत्ता, विश्वास और मूल्य को प्राथमिकता देते हैं। सुल्तानपुर में गुलाब चंद ज्वेल्स एंड जेम्स के साथ यह साझेदारी हमारे ‘हर घर किसना’ विज़न की दिशा में एक अहम कदम है, जिससे हर महिला का डायमंड ज्वेलरी पहनने का सपना साकार हो सके।”

किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के डायरेक्टर श्री पराग शाह ने कहा, “किसना का उद्देश्य एक ऐसा ज्वेलरी अनुभव देना है जो स्थानीय संस्कृति और आधुनिकता का संगम हो। गुलाब चंद ज्वेल्स एंड जेम्स के माध्यम से हम सुल्तानपुर के ग्राहकों के लिए एक ऐसा कलेक्शन लेकर आए हैं जो खूबसूरती, गुणवत्ता और विश्वास का प्रतीक है – हर खास मौके के लिए।”

गुलाब चंद ज्वेल्स एंड जेम्स की प्रोप्राइटर श्रीमान दिलीप जी बरनवाल ने कहा, “किसना जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ब्रांड के साथ साझेदारी करना हमारे लिए गर्व की बात है। इससे हम सुल्तानपुर में ग्राहकों को पारंपरिकता, डिज़ाइन और प्रमाणिकता का अद्भुत मेल प्रदान कर पाएंगे। हमारा प्रयास रहेगा कि हम सुल्तानपुरवासियों को ऐसा ज्वेलरी अनुभव दें जिसकी वे हकदार हैं।”

किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के बारे में:
2005 में लॉन्च हुआ किसना, हरि कृष्णा ग्रुप का प्रमुख डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी ब्रांड है। आज ब्रांड की उपस्थिति 1500 से अधिक शॉप-इन-शॉप आउटलेट्स और 80 एक्सक्लूसिव शोरूम्स में है। किसना माइन-टू-मार्केट मॉडल पर आधारित है, जिससे उपभोक्ताओं को प्रमाणिक और नैतिक तरीके से प्राप्त किए गए हीरे मिलते हैं। ब्रांड की प्रोडक्ट रेंज में रिंग्स, ईयररिंग्स, पेंडेंट्स, मंगलसूत्र, नेकलेस, बैंगल्स, ब्रेसलेट्स, नोज़ पिन्स और पुरुषों की ज्वेलरी शामिल है, जो 14KT और 18KT गोल्ड में उपलब्ध हैं और 100% IGI सर्टिफाइड एवं BIS हॉलमार्क्ड हैं।

किसना का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म www.kisna.com ग्राहकों को एक सहज, सुरक्षित और आधुनिक खरीदारी अनुभव प्रदान करता है जहाँ वे नवीनतम डायमंड और गोल्ड डिज़ाइनों को देख सकते हैं और घर बैठे खरीद सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
Website: www.kisna.com
Email: support@kisna.com

Related posts

ट्रक ने ARTO कर्मियों को मारी टक्कर, सिपाही और ड्राइवर की मौत, बाल बाल बचे ARTO

Chull News

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र मे धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन,सो रहा सुल्तानपुर का खनन और स्थानीय पुलिस महकमा

Chull News

कोटेदार की शिकायत पर विपक्षियों ने की थी पिटाई,इलाज के दौरान हुई मौत, कार्यवाही के बजाय पुलिस पर विपक्षियों से सेटिंग गेटिंग का आरोप

Chull News

Leave a Comment