चर्चित व्यापारी नरेश माहेश्वरी सुसाइड केस में मिली दो को जमानत।बीतें माह नरेश माहेश्वरी की लाश ट्रैन की पटरी पर कटी हुई मिली थी।उनकी जेब से मिली सुसाइड नोट के आधार पर उनकी पत्नी ने अपने दो रिश्तेदारों सहित तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराया था मुकदमा।मामले में आज कोर्ट ने दो रिश्तेदारों की सशर्त अग्रिम जमानत कर दी है मंजूर।वहीं तीसरे आरोपी की जमानत अर्जी हुई खारिज़।