कहने को सुल्तानपुर में 979 ग्राम पंचायतें हैं, लेकिन पूरे जिले से दूबेपुर ब्लाक के कटावां ग्राम की महिला प्रधान रिंकू सिंह का चयन आगामी 26 जनवरी को दिल्ली में होने परेड देखने के लिए हुआ है। दरअसल देश के हर जिलों से अच्छा कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों की लिस्ट मांगी है थी, जिन्होंने गांव के विकास के लिए समग्र कार्य किया था। यहां पर जिला प्रशासन द्वारा कुछ ग्राम की लिस्ट भेजी गई थी जिसमें कटावाँ गांव का चयन किया गया। महिला होने के बावजूद ग्राम प्रधान ने सारी योजनाओं को अच्छे ढंग से अपने गांव में लागू करवाया।