सुल्तानपुर में आज कांग्रेस प्रदर्शन के दौरान अजीब बकाया देखने को, जब नगर कोतवाल ने अपनी वर्दी की बटन तोड़ डाली। दरअसल किसानों की समस्याओं को लेकर आज कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान अपने कार्यालय से जुलूस निकालकर वे कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को ज्ञापन सौंपने अंदर दाखिल हो रहे थे। इसी को लेकर वहां मौजूद नगर कोतवाली पुलिस ने उन्हें कलेक्ट्रेट गेट के बाहर रोक लिया। जिसके बाद पुलिस और कांग्रेसियों में नोंक झोंक हो गई। नोंकझोंक के दौरान कांग्रेस नेता का कुर्ता फट गया और उन्होंने पुलिस पर कपड़े फाड़ने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। पुलिस कांग्रेसियों के आरोप को खारिज करती रही,जब कांग्रेसी नहीं माने तो नगर कोतवाल नारद मुनि भी तमतमा उठे और उन्होंने अपनी पुलिस की वर्दी खींच दी जिससे उनकी वर्दी के बटन टूट गए।