सुल्तानपुर
अभिनय अरोड़ा का मंच से उतारने पर बोले रामभद्राचार्य।
मर्यादा के विरुद्ध कार्य किया, इसलिए उतारा।
मेरी कथा गंभीर विषय पर चल रही थी।
उसका स्वभाव है कि संतो के पास जाकर हरकत करना, चंचलता करना, नाचना कूदना।
इसलिए उसे उतारा की मेरी मर्यादा है, लेकिन उससे कोई द्वेष नहीं है मेरा।
अभिनव को धमकियां मिलने पर बोले भद्राचार्य, वो जाने , दूसरे लोग जाने, हम नहीं जानते।
ज्यादातर बच्चे या किशोरों के राम कथा या भागवत कथा कहने पर बोले राम भद्राचार्य जी महाराज
ये अच्छा नहीं है, इससे सनातन धर्म को हो रहा नुकसान।
योगी आदित्यनाथ के बटोगे तो कटोगे के बयान का श्रीरामभद्राचार्य ने किया समर्थन।
बोले सही कहा उन्होंने, हिंदुओं को एक होना चाहिए।
कई राज्यों में अल्पसंख्यकों की संख्या बढ़ने पर भी उन्हें लाभ दिए जाने पर बोले श्रीरामभद्राचार्य जी महराज।
गलत है, समान नागरिक संहिता लागू हो।
बिजेथुआ महोत्सव में रामकथा करने पहुंचे हैं श्रीराम भद्राचार्य जी महाराज।
कादीपुर कोतवाली के सूरापुर स्थित महावीरन धाम में चल रहा महोत्सव।